जशपुर: चरखापारा में श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू हो कर तालाब में जा गिरी. हादसे में 4 लोगों मौत हो गई है वहीं 30 लोग घायल हैं. मरने वालों में 3 महिला सहित एक बच्चा भी शामिल है. घायलों को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ तहसील में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबेटिकरा से दर्शन कर बाकारुमा की ओर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कुंदरिया तालाब में जा घुसी. वहीं तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी पलट गई.
बाकारुमा के रहने वाले मृतक
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रैरुमा चौकी प्रभारी धनीराम राठौर ने बताया कि, 'इस हादसे में 3 महिलाओं के साथ एक 5 साल के बच्चे समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में मथुरा बाई राठिया पति काशीराम राठिया, मदार मति राठिया पति चमरा राठिया, सुमित्रा बाई और मोनू राठिया पिता जगदीश राठिया शामिल हैं. ये सभी बाकारुमा के रहने वाले हैं.'
घायलों का इलाज जारी
पुलिस ने सड़क हादसे में घायल ग्रामीणों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. साथ ही तालाब में घुसे पिकअप वाहन को भी जेसीबी की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है.