ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना से एक महीने में 4 की मौत, 72 घंटे में मिले 107 नए मरीज

कोरोना की दूसरी लहर में जशपुर में मरीजों के आंकड़े थम नहीं रहे हैं. एक महीने के अंदर चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई. 72 घंटों में 107 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

Corona infection in the district
जिले में कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 4:16 PM IST

जशपुर: कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन ने इसे रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी है. बावजूद इसके बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी नजर नहीं आ रही है. पिछले 1 महीने में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 72 घंटों में 107 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

जशपुर में कोरोना
नाइट कर्फ्यू लागू

जशपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण की लहर को रोकने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार रात 8 बजे के बाद से लेकर सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इसके साथ ही लोगों के घूमने पर भी बंदिश लगाई गई है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है.

रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3

भाजपा युवा नेता की कोरोना से मौत

भाजपा युवा नेता की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. डॉ आरएस पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 साल के युवक की रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव आई थी. उन्हें निर्धारित नियम के तहत आइसोलेशन में रखा गया था. उन्होंने बताया कि बीती शाम घर पर तबीयत बिगड़ने से संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पलात लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.


कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों में लगाम नहीं

डॉ आर एस पैकरा ने बताया कि बीते 72 घंटों के अंदर जिले भर में कोरोना से संक्रमित 107 मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद एक महीने के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. जिनमें से 2 मृतक 30 साल से कम उम्र के थे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दोबारा से फैल रहा है इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और फीजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करने की अपील की.

जशपुर: कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन ने इसे रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा भी कर दी है. बावजूद इसके बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी नजर नहीं आ रही है. पिछले 1 महीने में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. 72 घंटों में 107 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

जशपुर में कोरोना
नाइट कर्फ्यू लागू

जशपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण की लहर को रोकने के लिए कलेक्टर महादेव कावरे ने नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार रात 8 बजे के बाद से लेकर सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा. इसके साथ ही लोगों के घूमने पर भी बंदिश लगाई गई है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है.

रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3

भाजपा युवा नेता की कोरोना से मौत

भाजपा युवा नेता की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई. डॉ आरएस पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 साल के युवक की रिपोर्ट 22 मार्च को पॉजिटिव आई थी. उन्हें निर्धारित नियम के तहत आइसोलेशन में रखा गया था. उन्होंने बताया कि बीती शाम घर पर तबीयत बिगड़ने से संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पलात लाया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.


कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों में लगाम नहीं

डॉ आर एस पैकरा ने बताया कि बीते 72 घंटों के अंदर जिले भर में कोरोना से संक्रमित 107 मरीजों की पहचान की गई है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, जिसके बाद एक महीने के अंदर कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. जिनमें से 2 मृतक 30 साल से कम उम्र के थे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण दोबारा से फैल रहा है इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और फीजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना आवश्यक है. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.