ETV Bharat / state

जशपुर : सामूहिक विवाह का आयोजन, ईसाई जोड़ों की भी हुई शादी - jashpur news

जशपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. 282 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. इस दौरान जोड़ो को उपहार भी दिया गया. इस सामूहिक विवाह की खास बात यह रही कि ईसाई जोड़ों का विवाह भी ईसाई पद्धति से संपन्न कराया गया.

282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:15 PM IST

जशपुर : जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो काॉफ्रेंसिंग के जरिए वर-वधु को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिले में 282 जोड़ों ने विवाह रचाया.

सामूहिक विवाह का आयोजन
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 282 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत किया गया. जिले में 6 जगहों पर सामूहिक का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में 90 जोड़ें, दुलदुला से 42 जोड़े ,कुनकुरी से 50 जोड़े कांसाबेल ,से 14 जोड़े और सन्ना में 56 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे 175 जोड़े

अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोड़ों को 25 हजार का घरेलू आवश्यक सामग्री दी गई. प्रत्येक जोड़े को 19 हजार रुपये की सामग्री और 1 हजार रुपये नकद राशि दी गई. 5 हजार की राशि उपहार स्वरूप दी गई. जिले में हिंदू जोड़ों के साथ-साथ ईसाई जोड़ों का विवाह ईसाई पद्धति से संपन्न किया गया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शासन की कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शामिल है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीडियो काॉफ्रेंसिंग के जरिए विवाह योजना में शामिल हुए. विवाहित जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन

जशपुर : जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो काॉफ्रेंसिंग के जरिए वर-वधु को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर जिले में 282 जोड़ों ने विवाह रचाया.

सामूहिक विवाह का आयोजन
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 282 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत किया गया. जिले में 6 जगहों पर सामूहिक का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में 90 जोड़ें, दुलदुला से 42 जोड़े ,कुनकुरी से 50 जोड़े कांसाबेल ,से 14 जोड़े और सन्ना में 56 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे.
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह बंधन में बंधे 175 जोड़े

अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोड़ों को 25 हजार का घरेलू आवश्यक सामग्री दी गई. प्रत्येक जोड़े को 19 हजार रुपये की सामग्री और 1 हजार रुपये नकद राशि दी गई. 5 हजार की राशि उपहार स्वरूप दी गई. जिले में हिंदू जोड़ों के साथ-साथ ईसाई जोड़ों का विवाह ईसाई पद्धति से संपन्न किया गया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शासन की कल्याणकारी योजना संचालित की जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शामिल है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वीडियो काॉफ्रेंसिंग के जरिए विवाह योजना में शामिल हुए. विवाहित जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
282-couples-got-married-under-mukhya-mantri-kanya-vivah-in-jashpur
सामूहिक विवाह का आयोजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.