जशपुर: जिले के दुलदुला में खाद्य विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धान का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक को जब्त किया है. ये अवैध धान दुलदुला से प्रतापपुर ले जाया जा रहा था. मामले में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
कुनकुरी SDM रवि राही ने बताया कि, 'तहसीलदार और फूड इंस्पेक्टर की ओर से दुलदुला ग्राम में एक ट्रक की जांच के दौरान 250 क्विंटल धान जब्त किया गया है. वाहन चालक की ओर से धान से संबंधित किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिया गया'.
उन्होंने बताया कि, 'धान दुलदुला के अनन्या जनरल स्टोर से लोड होकर कैलाश ट्रेडिंग कंपनी प्रतापगढ़ सीतापुर ले जाया जा रहा था. बहरहाल अवैध रूप से ले जाए जा रहे 250 क्विंटल धान को प्रशासन ने वाहन सहित जब्त कर लिया है और मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दुलदुला थाने में खड़ा कर दिया है.