ETV Bharat / state

जशपुर: एक ही दिन में मिले 18 कोरोना संक्रमित, जिले में 7 दिन का लॉकडाउन घोषित - 7 days lockdown in Jashpur

जशपुर में एक ही दिन में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से 15 मरीज जशपुर शहर से हैं और 3 दुलदुला विकासखंड के हैं. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है.

18 new corona positive found in Jashpur
कोविड-19 अस्पताल जशपुर
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:14 AM IST

जशपुर: शहर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. नगर पालिका क्षेत्र में एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने में जुट गया है. विभाग सभी के कॉन्टैक्ट भी ट्रेस कर रहा है. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर महादेव कांवरे ने शहर में 7 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.

18 new corona positive found in Jashpur
कोविड-19 अस्पताल जशपुर

पढ़ें- बालोद में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 32 कोरोना पॉजिटिव

जशपुर जिले में रविवार को एक साथ कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें शहर के 15 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. दुलदुला विकासखंड में 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आर एस पैंकरा ने बताया कि शहर की सबसे घनी बस्ती बनिया टोली में अब तक 8 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ महापात्रे कॉलोनी में 2, डीपीएस कॉलोनी, मधुवन टोली और कदम टोली में 1-1 और CRPF के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जिले में कोरोना विस्फोट के बाद एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है. जिले में अब तक 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, इनमें से 264 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में सबसे अधिक 21 संक्रमित मरीज जशपुर तहसील के हैं.

शहर में 7 दिन का लॉकडाउन

डॉक्टर पैंकरा ने बताया कि शहर में जो संक्रमित मरीज आए हैं, उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड 19 वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों की प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क सूची तैयार की जा रही है. इसके आधार पर शहर के प्रभावित इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर महादेव कांवरे ने शहर में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ में 15 हजार 500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में रविवार को सबसे ज्यादा 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 621 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 5 हजार 244 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है.

जशपुर: शहर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. नगर पालिका क्षेत्र में एक साथ 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने में जुट गया है. विभाग सभी के कॉन्टैक्ट भी ट्रेस कर रहा है. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर महादेव कांवरे ने शहर में 7 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.

18 new corona positive found in Jashpur
कोविड-19 अस्पताल जशपुर

पढ़ें- बालोद में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक साथ मिले 32 कोरोना पॉजिटिव

जशपुर जिले में रविवार को एक साथ कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें शहर के 15 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. दुलदुला विकासखंड में 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आर एस पैंकरा ने बताया कि शहर की सबसे घनी बस्ती बनिया टोली में अब तक 8 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके साथ महापात्रे कॉलोनी में 2, डीपीएस कॉलोनी, मधुवन टोली और कदम टोली में 1-1 और CRPF के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जिले में कोरोना विस्फोट के बाद एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है. जिले में अब तक 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, इनमें से 264 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में सबसे अधिक 21 संक्रमित मरीज जशपुर तहसील के हैं.

शहर में 7 दिन का लॉकडाउन

डॉक्टर पैंकरा ने बताया कि शहर में जो संक्रमित मरीज आए हैं, उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के कोविड 19 वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मरीजों की प्राइमरी और सेकेंडरी संपर्क सूची तैयार की जा रही है. इसके आधार पर शहर के प्रभावित इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा. कलेक्टर महादेव कांवरे ने शहर में 7 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ में 15 हजार 500 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज

छत्तीसगढ़ में रविवार को सबसे ज्यादा 576 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 621 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो प्रदेश में 5 हजार 244 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 8 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. अब तक कोरोना संक्रमण से 142 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.