जशपुर: तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना संक्रमण के आंकड़ें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिले में 10 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसके साथ ही जशपुर शहर के दरबारी टोली को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया कि 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही जिले में अब तक यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है.
रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?
जिले में 10 कटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 10 हो गई है. शहर के दरबारी टोली मोहल्ले में एक साथ 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके साथ ही फरसाबहार तहसील का टिकलीपारा, तपकरा, सिंगीबहार, पत्थलगांव तहसील के वार्ड क्रमांक 14 और 15 के साथ बथानपार, बाम्हन मुड़ा,बगीचा तहसील में ग्राम लोटा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.