ETV Bharat / state

पक्षियों के संरक्षण के लिए युवक का अनोखा अभियान, पेड़ों पर टांग रहा घोंसला और सकोरे

गर्मी के मौसम में एक युवक पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए पानी के सकोरे और घोंसले की व्यवस्था में जुटा है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 6, 2019, 11:51 PM IST

जांजगीर-चांपा: भीषण गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक युवक पानी के सकोरे और घोंसले की व्यवस्था में लगा है. युवक के इस पहल की जमकर तारीफ की जा रही है.

पेड़ों पर टांग रहा घोंसला और सकोरे

पक्षियों के संरक्षण में जुटे दीपक तिवारी, जो जांजगीर के तिलई गांव का रहने वाला है. दीपक पक्षी प्रेमी हैं. दीपक गर्मी के दिनों में हर रोज पेड़ों पर सकोरे लगाकर पक्षियों को पानी पिलाता है और दाना खिलाता है. वहीं परिंदों के लिए रेडियेशनप्रूफ घोंसले भी लगा रहा है.

500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बनकर तैयार
दीपक अब तक 500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बना चुका है. वह घोंसले को पेड़ों की टहनी और लोगों के घरों के बाहर टांग रहा है. दीपक के बनाये गये लकड़ी के घोंसले में पक्षी पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक स्वयं के पैसों से ये अभियान चला रहे हैं.

मिट्टी के सकोरे और कागज से बने पैकेट का किया गया है उपयोग

दीपक ने घोंसले को अपने हाथों से तैयार किया है. दाना-पानी देने के लिए मिट्टी के सकोरे और कागज से बने पैकेट का उपयोग किया गया है. उनका यह अभियान लोगों के लिए प्रेरणा का विषय है.

पक्षियों के संरक्षण के प्रति खुद को करें जागरूक
दीपक का कहना है कि पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है, जिसे देखते हुए वह ये काम कर रहा हैं. वहीं वह चाहते हैं कि बाकी लोगों में भी पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता आए.

जांजगीर-चांपा: भीषण गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक युवक पानी के सकोरे और घोंसले की व्यवस्था में लगा है. युवक के इस पहल की जमकर तारीफ की जा रही है.

पेड़ों पर टांग रहा घोंसला और सकोरे

पक्षियों के संरक्षण में जुटे दीपक तिवारी, जो जांजगीर के तिलई गांव का रहने वाला है. दीपक पक्षी प्रेमी हैं. दीपक गर्मी के दिनों में हर रोज पेड़ों पर सकोरे लगाकर पक्षियों को पानी पिलाता है और दाना खिलाता है. वहीं परिंदों के लिए रेडियेशनप्रूफ घोंसले भी लगा रहा है.

500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बनकर तैयार
दीपक अब तक 500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बना चुका है. वह घोंसले को पेड़ों की टहनी और लोगों के घरों के बाहर टांग रहा है. दीपक के बनाये गये लकड़ी के घोंसले में पक्षी पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक स्वयं के पैसों से ये अभियान चला रहे हैं.

मिट्टी के सकोरे और कागज से बने पैकेट का किया गया है उपयोग

दीपक ने घोंसले को अपने हाथों से तैयार किया है. दाना-पानी देने के लिए मिट्टी के सकोरे और कागज से बने पैकेट का उपयोग किया गया है. उनका यह अभियान लोगों के लिए प्रेरणा का विषय है.

पक्षियों के संरक्षण के प्रति खुद को करें जागरूक
दीपक का कहना है कि पक्षियों की संख्या में कमी आ रही है, जिसे देखते हुए वह ये काम कर रहा हैं. वहीं वह चाहते हैं कि बाकी लोगों में भी पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता आए.

Intro:
भीषण गर्मी मे पक्षियों के संरक्षण के लिए युवक का अभियान, पेड़ों मे टांग रहा घोषले, सकोरे रख कर दाना पानी की कर रहा व्यवस्था
तिलई गांव का युवा अपने अभियान से बन रहा प्रेरक्षा श्रोत, स्वयं के खर्च से चला रहा अभियान
अब तक 1 हजार से ज्यादा घोषले बनाकार बांट चुका गांवों मे, दीपक का अभियान पक्षियों के संरक्षण के लिए साबित हो सकता है अहम कड़ी


जांजगीर-चांपा :- जिले मे एक युवा भीषण गर्मी मे पक्षियों के सुरक्षा व संरक्षण के लिए पानी के सकोरे और घोषले की व्यवस्था मे लगा है और परिंदों के संरक्षण के प्रति जूनून ने इस युवा को सबका चहेता बना दिया है। इसयुवक का नाम है दीपक तिवारी जो कि जांजगीर के करीब तिलई गांव का रहने वाला है। दीपक मे गजब का पक्षी प्रेम का जुनून है। गर्मी के दिनों में वह हर रोज पेड़ों में सकोरे लगाकर पक्षियों को पानी पिलाता है दाना खिलाता है वहीं परिंदों के लिए रेडियेशनप्रूफ घोंसले भी लगा रहा है। अब तक वह 500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोसले बना चुका है। जिसे पेड़ों की टहनियों में और लोगों के घरों के बाहर लगाने का काम कर रहा है। दीपक द्वारा बनाये गये लकड़ी के घोंसले मे पक्षी पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक स्वयं के पैसों से ये अभियान चला रहा है। दीपक घोसला स्वयं अपने हाथों से तैयार किया है। पालीथीन से भी पक्षियों को नुकसान पहुॅचता है इस लिए दाना पानी देने के लिए मिट्टी के सकोरे और कागज से बने पैकेट का उपयोग करता है। दीपक का यह पुनीत अभियान लोगां के लिए प्रेरणा बनता जा रहा है।
दीपक का कहना है कि पक्षियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जिसे देखते हुए वह ये काम कर रहा है वहीं दीपका चाहता है कि बाकी लोगों मे भी पक्षियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता आना चाहिए।
बाईट-1 दीपक तिवारी जागरूक युवा
बाईट-2 देव नारायण साहू स्थानीय
बाईट-3 रूपेश तिवारी स्थानीयBody:विसुअल बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.