जांजगीर-चांपा : यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए जांजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी ने कहा कि, 'आज हालात ऐसे हैं कि कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ'.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'विश्व पटल में अगर देश का नाम आजादी के बाद आगे बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो वो नरेन्द्र मोदी ने किया है'. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'कांगेस पार्टी जब राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल उठाती है तो राहुल गांधी को मंदिर-मंदिर घूमने से क्या फायदा होगा'.
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की सोच पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'मनमोहन सिंह कहते थे कि इस देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है तो इस देश के गरीब, आदिवसी, दलित कहं जाएंगे?'.
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि, 'जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश में नक्सलवाद, भू-माफिया, खनन माफिया और अराजकता हावी हो गई है'. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आंतरिक मुद्दों पर जमकर घेरते हुए कहा कि, 'आज हालात है ऐसे बन गए हैं कि ये कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस का हाथ देश द्रोहियों के साथ'.