ETV Bharat / state

जनजातीय गौरव दिवस 2024: बलरामपुर में हुआ भव्य आयोजन, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने दी बधाई - JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024

बीजेपी सांसद चिंतामणि महाराज ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी.

JANJATIYA GAURAV DIVAS 2024
चिंतामणि महाराज ने दी बधाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 10:13 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 10:28 PM IST

बलरामपुर: शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. बीजेपी सांसद चिंतामणि महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आदिवासी अस्मिता और पहचान को नया आयाम दिया जा रहा है. आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा को याद किया जा रहा है. आदिवासी समाज से आने वाले महान लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र बांटे गए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया. जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के मौके पर आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाए गए.

चिंतामणि महाराज ने दी बधाई (ETV Bharat)

चिंतामणि महाराज ने दी बधाई: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी तीन दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. चिंतामणि महाराज ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा कहा जाता है. धरती आबा ने अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी. जनजातीय समाज हमेशा से लोगों की भलाई के लिए लड़ता आया है. चिंतामणि महाराज ने कहा कि संत गहिरा गुरु ने सरगुजा, रायगढ़ सहित झारखंड में भी जनजातीय समाज को धार्मिक आस्था से जोड़ने का काम किया है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. आयोजन मेंं स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कलाकारों और बच्चों का हौसला भी बढ़ाया गया.

15 नवंबर को मनाया जाएगा ''जनजातीय गौरव दिवस'', भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा आयोजन - Janjatiya Gaurav Divas
बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां
जनजातीय गौरव दिवस पर माय भारत यूथ के 10 हजार वालंटियर्स निकालेंगे पदयात्रा, अंतिम चरण में तैयारियां

बलरामपुर: शुक्रवार को जिला मुख्यालय बलरामपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज भी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अफसरों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया था. बीजेपी सांसद चिंतामणि महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बड़े गौरव की बात है कि आदिवासी अस्मिता और पहचान को नया आयाम दिया जा रहा है. आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले भगवान बिरसा मुंडा को याद किया जा रहा है. आदिवासी समाज से आने वाले महान लोगों को सम्मानित किया जा रहा है.

जनजातीय गौरव दिवस: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर बलरामपुर जिला मुख्यालय के बुधवारी बाजार में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र बांटे गए. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया. जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के मौके पर आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जलवायु परिवर्तन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल भी लगाए गए.

चिंतामणि महाराज ने दी बधाई (ETV Bharat)

चिंतामणि महाराज ने दी बधाई: जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी तीन दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. चिंतामणि महाराज ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा को धरती आबा कहा जाता है. धरती आबा ने अंग्रेजों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी. जनजातीय समाज हमेशा से लोगों की भलाई के लिए लड़ता आया है. चिंतामणि महाराज ने कहा कि संत गहिरा गुरु ने सरगुजा, रायगढ़ सहित झारखंड में भी जनजातीय समाज को धार्मिक आस्था से जोड़ने का काम किया है.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. आयोजन मेंं स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कलाकारों और बच्चों का हौसला भी बढ़ाया गया.

15 नवंबर को मनाया जाएगा ''जनजातीय गौरव दिवस'', भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा आयोजन - Janjatiya Gaurav Divas
बिरसा मुंडा की जयंती पर छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, ऐसी हैं तैयारियां
जनजातीय गौरव दिवस पर माय भारत यूथ के 10 हजार वालंटियर्स निकालेंगे पदयात्रा, अंतिम चरण में तैयारियां
Last Updated : Nov 15, 2024, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.