जांजगीर चांपा: शिवरीनारायण (shivrinarayan) में प्रेम, त्याग और समर्पण की अनूठी कहानी देखने को मिली है. शिवरीनारायण के योगेश शर्मा (Yogesh Sharma) ने अपनी स्वर्गीय पत्नी चंद्र किरण शर्मा की याद (Remembering Late Wife Chandra Kiran Sharma) को संजोए रखने के लिए स्कूल भवन का निर्माण करा दिया. शासकीय स्कूल परिसर में उन्होंने 25 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया और इसे स्कूल को भेंट कर दिया.
यह भी पढ़ें: 1 नवंबर से धान खरीदी का मन न बना सकी सरकार, प्रदेश की 2600 सोसाइटीज में बंद है काम : रमन
पत्नी की याद में तैयार कराया 25 लाख रुपये का स्कूल भवन
एक शहंशाह ने ताजमहल बनवाकर दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है. लेकिन जांजगीर चांपा जिला के शिवरीनारायण नगर पंचायत क्षेत्र में रहने वाले योगेश शर्मा ने प्रेम ही नहीं पत्नी चंद्र किरण शर्मा की शिक्षा के प्रति लगाव और समर्पण को देखते हुए स्कूल में 25 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया है. उसे शिक्षा मंत्री के हाथों स्कूल शिक्षा विभाग को सौंप दिया है.
मंत्री टेकाम ने की योगेश शर्मा की तारीफ
शिवरीनारायण में स्कूल भवन का लोकार्पण करने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम ने भी योगेश शर्मा के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि अपने परिजन की याद में लोग अलग-अलग तरह से दान और निर्माण कार्य करते हैं, लेकिन योगेश शर्मा ने अपनी पत्नी की याद में शासन से मंजूरी के बाद स्कूल भवन का निर्माण कार्य किया है. जिस भवन को अब शासन अपने अधीन ले रही है. योगेश शर्मा की मंशा के अनुसार स्कूल के नाम उनकी पत्नी स्वर्गीय चंद्र किरण शर्मा के नाम कर दिया है. जिसे लोग अब हमेशा याद रखेंगे.