ETV Bharat / state

KSK पावर प्लांट में 2 महीने से नहीं मिला वेतन, मजदूर हो रहे परेशान

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 9:21 PM IST

KSK महानदी पावर प्लांट के करीब 3 दर्जन मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसे लेकर मजदूर संघ चिंतित और गुस्साया हुआ है. श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी थी, लेकिन इस बार भी कोई नतीजा नहीं निकल सका.

श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी

जांजगीर-चांपा: KSK महानदी पावर प्लांट के करीब तीन दर्जन मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इधर निलंबन को लेकर विवाद निपटाने के लिए श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका.

श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी

मजदूर संघ का आरोप है कि, नोटिस मिलने पर मजदूर श्रम विभाग की बैठक में जाने को मजबूर हैं, जबकि प्रबंधन और श्रम विभाग को विवादों का निपटारा करने का कोई अधिकार नहीं है. श्रम विभाग समझौता करने की पहल के नाम पर बार-बार बैठक बुला रहा है, जबकि प्लांट के प्रबंधन के अड़ियल रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

मजदूर संघ के नेता बलराम गोस्वामी ने कहा कि, 'प्रबंधन ने जानबूझकर प्लांट बंद किया गया है, ताकि प्लांट में गतिरोध बरकार रहे. प्रबंधन ने बाहरी लोगों से प्लांट में तोड़फोड़ करवाई, ताकि प्लांट में तनाव की स्थिति निर्मित हो. इस स्थिति से प्लांट प्रबंधन को बैंक प्रशासकों को उलझाने में कामयाबी मिल गई, क्योंकि प्लांट फिलहाल बैंकर के हाथों है'.

उन्होंने कहा कि, 'इस गतिरोध से KSK प्रबंधन को प्लांट में अपना वर्चस्व बनाए रखने में कामयाबी मिल गई है, क्योंकि बैंक प्रशासक वर्तमान गतिरोध को संभालने में सक्षम नहीं हैं'.

पढ़ें- प्रदेश के लोकरंग के साथ NACHA ने न्यूयॉर्क में मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

संघ नेता का कहना है कि, 'मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल और संबंधित शासन स्तर के जितने भी मंत्री और नेता हैं, सभी को अपनी इस परेशानी से अवगत कराया है. जिला प्रशासन का जो रवैया है उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि अब हमें अपने पूरे परिवार के साथ फिर से मुख्यमंत्री निवास के बाहर आंदोलन करना होगा. पिछले दो महीने से मजदूरों को उनकी मेहनत का एक रुपए भी नहीं दिया है. हमारी रोजी-रोटी बंद हो गई है, बच्चों को स्कूलों से बाहर निकाला जा रहा है और अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हम पलायन के लिए मजबूर होंगे'.

जांजगीर-चांपा: KSK महानदी पावर प्लांट के करीब तीन दर्जन मजदूरों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. इधर निलंबन को लेकर विवाद निपटाने के लिए श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका.

श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन और मजदूरों की बैठक रखी

मजदूर संघ का आरोप है कि, नोटिस मिलने पर मजदूर श्रम विभाग की बैठक में जाने को मजबूर हैं, जबकि प्रबंधन और श्रम विभाग को विवादों का निपटारा करने का कोई अधिकार नहीं है. श्रम विभाग समझौता करने की पहल के नाम पर बार-बार बैठक बुला रहा है, जबकि प्लांट के प्रबंधन के अड़ियल रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

मजदूर संघ के नेता बलराम गोस्वामी ने कहा कि, 'प्रबंधन ने जानबूझकर प्लांट बंद किया गया है, ताकि प्लांट में गतिरोध बरकार रहे. प्रबंधन ने बाहरी लोगों से प्लांट में तोड़फोड़ करवाई, ताकि प्लांट में तनाव की स्थिति निर्मित हो. इस स्थिति से प्लांट प्रबंधन को बैंक प्रशासकों को उलझाने में कामयाबी मिल गई, क्योंकि प्लांट फिलहाल बैंकर के हाथों है'.

उन्होंने कहा कि, 'इस गतिरोध से KSK प्रबंधन को प्लांट में अपना वर्चस्व बनाए रखने में कामयाबी मिल गई है, क्योंकि बैंक प्रशासक वर्तमान गतिरोध को संभालने में सक्षम नहीं हैं'.

पढ़ें- प्रदेश के लोकरंग के साथ NACHA ने न्यूयॉर्क में मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

संघ नेता का कहना है कि, 'मानवाधिकार आयोग, राज्यपाल और संबंधित शासन स्तर के जितने भी मंत्री और नेता हैं, सभी को अपनी इस परेशानी से अवगत कराया है. जिला प्रशासन का जो रवैया है उसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि अब हमें अपने पूरे परिवार के साथ फिर से मुख्यमंत्री निवास के बाहर आंदोलन करना होगा. पिछले दो महीने से मजदूरों को उनकी मेहनत का एक रुपए भी नहीं दिया है. हमारी रोजी-रोटी बंद हो गई है, बच्चों को स्कूलों से बाहर निकाला जा रहा है और अगर ऐसी ही स्थिति रही तो हम पलायन के लिए मजबूर होंगे'.

Intro:
एंकर-
केेएसके महानदी पावर प्लांट के करीब तीन दर्जन मजदूरों को दो माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इधर निलंबन को लेकर विवाद निपटाने के लिए श्रम विभाग ने चौथी बार प्रबंधन व मजदूरों की बैठक रखी गई थी, लेकिन जैसा कि पहले से तय है कि, इस पर कोई नतीजा नहीं निकल सका। मजदूर नोटिस पर श्रम विभाग की बैठक में जाने को मजबूर हैं, जबकि प्रबंधन व श्रमविभाग को विवादों के निपटारा करने का कोई अधिकार नहीं है। श्रम विभाग को समझौता करने की पहल के नाम पर बार बार बैठक बुला रहा है, जबकि प्लांट के प्रबंधन का अडियल रुख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इधर मजदूर संघ ने आरोप लगाया है कि, प्लांट प्रबंधन द्वारा जानबूझकर प्लांट को बंद किया गया था, ताकि प्लांट में गतिरोध बरकार रहे। ।प्रबंधन बाहरी लोगों को प्लांट में घुसाकर तोड़फोड़ कराया गया ताकि प्लांट में तनाव की स्थिति निर्मित हो । इस स्थिति से प्लांट प्रबंधन बैंक प्रशासक को उलझाने के प्रयास में कामयाबी मिल गई। क्योंकि प्लांट फिलहाल बैंकर के हाथों है। इस गतिरोध से केएसके प्रबंधन को प्लांट में अपना वर्चस्व बनाये रखने में कामयाबी मिल गई है क्योंकि बैंक प्रशासक वर्तमान गतिरोध को सम्हालने के लिए सक्षम नहीं है। केएसके के इस गिद्ध दृष्टि से सैकड़ों करोड़ रुपये का घाटा प्लांट को हुआ है। मजदूरों का कहना है कि इस पर जांच होनी चाहिए।
बाइट- बलराम गोस्वामी, मजदूर नेता
byte- kk singh, shram padadhikariBody:....Conclusion:.....
Last Updated : Nov 6, 2019, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.