जांजगीर-चांपा: अकलतरा में आज शासन के दिशा-निर्देश के बाद खुले शराब दुकानों का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान महिलाओं ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए घंटों प्रदर्शन किया.
अकलतरा ब्लॉक के कापन गांव में शराब दुकान के खुलते ही महिलाओं की भारी भीड़ वहां जुट गई और वे लगातार नारेबाजी करती रहीं. महिलाओं ने विरोध करने के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उन्होंने महिलाओं को समझाया, लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. महिलाएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं.
कोरबा: दो दशक बाद भी पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण, महिलाओं ने सरपंच से लगाई गुहार
खाली हाथ लौटे लोग
प्रदर्शन के दौरान आबकरी विभाग की टीम चुपचाप खड़ी रही. इस दौरान सड़क के दूसरी तरफ बड़ी तादाद में लोग शराब दुकान खुलने का इंतजार कर रहे थे. ये लोग प्रदर्शन खत्म होने के बाद अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन कापन गांव में आज ऐसा संभव नहीं हो पाया. लोगों को शराब नहीं मिल पाई, जिसके बाद उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.