जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ में अब महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला जांजगीर चांपा के तिलई गांव से सामने आया है. यहां घर में घुसकर आरोपियों ने महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने गुरुवार को जिले के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. तिलई गांव में 27 सितम्बर को दो लोगों ने एक महिला के घर जबरन घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने महिला से किसी को भी कुछ भी कहने से मना किया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद 28 सितम्बर को पीड़िता ने कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई.
छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह में छठा रेप का मामला: बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. राखी के दिन रायपुर में दो बहनों से गैंगरेप हुआ था. इसके बाद जशपुर में महिला टीचर के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. फिर रायपुर में 18 सितंबर को एएसपी ऑफिस के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से तीन युवकों ने गैंगरेप किया. इसके बाद फिर भिलाई के वैशाली नगर थाना में एक महिला से गैंगरेप किया गया. फिर रायपुर में एक बच्ची से रेप हुआ. अब जांजगीर चांपा में घर में घुसकर महिला से दो लोगों ने बलात्कार किया.
छत्तीसगढ़ में महिलाएं अनसेफ: ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ में महिलाएं अनसेफ हैं. लगातार प्रदेश में महिलाओं और युवतियों से बलात्कार की घटनाएं घट रही है. जहां एक ओर सरकार महिला सुरक्षा का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप की घटना सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों महिला सुरक्षा सवालों के घेरे में है.