ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के बारगांव में पानी ने मचाई तबाही, अफसरों पर बड़ा आरोप - pamgarh news

जांजगीर चांपा के पामगढ़ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा ( Water wreaked havoc in Janjgir Champa Bargaon) है.यहां ओव्हर फ्लो हो रहे नहर के पानी को अधिकारियों ने कम नहीं किया. नतीजा आधी रात नहर का सब्र जवाब दे गया.

Water wreaked havoc in Janjgir Champa Bargaon
जांजगीर चांपा के बारगांव में पानी ने मचाई तबाही
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:36 PM IST

जांजगीर चांपा : जिला के पामगढ़ थाना के बारगांव में पानी से तबाही मच गई ( Water wreaked havoc in Janjgir Champa Bargaon) है. देर रात गांव के होकर गुजरी नहर के फूटने के कारण किसानों के खेत ,घर और गलियां जल मग्न हो गई हैं. इस घटना के लिए ग्रामीण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं. हालांकि इस घटना से जनहानि नहीं हुई है. खेती किसानी के नुकसान का आकलन नही हो पाया है.


क्यों टूटी नहर : पामगढ़ ब्लॉक (pamgarh news ) के बारगांव में नहर का पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया (Canal broken in Bargaon of Pamgarh block) है. अकलतरा माइनर से होकर पामगढ़ और शिवरीनारायण तक के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए इस नहर का उपयोग किया जाता (Water became trouble in Janjgir Pamgarh) है. इस नहर से किसानों को खेती में काफी मदद मिलती है. लेकिन इस नहर में रविवार को जल स्तर बहुत बढ़ गया .पानी नहर के टॉप से भी ऊपर बहने लगा.ग्रामीणों ने जब नहर को देखा तो उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पानी कम करने को कहा. लेकिन किसी भी अधिकारी ने किसानों की बात पर ध्यान नहीं (Janjgir Champa news )दिया.

ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत

कब टूटी नहर : किसानों ने खतरे को भांपते हुए अधिकारियों को चेताया (Janjgir Champa news ) था. लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी.लिहाजा अधिक दबाव के कारण कमजोर जगह से नहर फूट गई. जिसके कारण आधी रात को खेतों में नहर का पानी घुसा.सुबह होते तक पूरा गांव पानी में डूब चुका था. किसानों ने आधी रात को फसल बचाने के लिए काफी मेहनत की.लेकिन जल निकासी नहीं होने से पानी अब चिंता का सबब बन गया है. इस पानी की वजह से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर के पानी को अकलतरा से नियंत्रित किए हैं.

जांजगीर चांपा : जिला के पामगढ़ थाना के बारगांव में पानी से तबाही मच गई ( Water wreaked havoc in Janjgir Champa Bargaon) है. देर रात गांव के होकर गुजरी नहर के फूटने के कारण किसानों के खेत ,घर और गलियां जल मग्न हो गई हैं. इस घटना के लिए ग्रामीण सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं. हालांकि इस घटना से जनहानि नहीं हुई है. खेती किसानी के नुकसान का आकलन नही हो पाया है.


क्यों टूटी नहर : पामगढ़ ब्लॉक (pamgarh news ) के बारगांव में नहर का पानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया (Canal broken in Bargaon of Pamgarh block) है. अकलतरा माइनर से होकर पामगढ़ और शिवरीनारायण तक के किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए इस नहर का उपयोग किया जाता (Water became trouble in Janjgir Pamgarh) है. इस नहर से किसानों को खेती में काफी मदद मिलती है. लेकिन इस नहर में रविवार को जल स्तर बहुत बढ़ गया .पानी नहर के टॉप से भी ऊपर बहने लगा.ग्रामीणों ने जब नहर को देखा तो उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पानी कम करने को कहा. लेकिन किसी भी अधिकारी ने किसानों की बात पर ध्यान नहीं (Janjgir Champa news )दिया.

ये भी पढ़ें- जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत

कब टूटी नहर : किसानों ने खतरे को भांपते हुए अधिकारियों को चेताया (Janjgir Champa news ) था. लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी.लिहाजा अधिक दबाव के कारण कमजोर जगह से नहर फूट गई. जिसके कारण आधी रात को खेतों में नहर का पानी घुसा.सुबह होते तक पूरा गांव पानी में डूब चुका था. किसानों ने आधी रात को फसल बचाने के लिए काफी मेहनत की.लेकिन जल निकासी नहीं होने से पानी अब चिंता का सबब बन गया है. इस पानी की वजह से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर के पानी को अकलतरा से नियंत्रित किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.