जांजगीर: गर्मियों में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिले में स्थित हसदेव बांगो डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया है. कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड ने नहरों से मिलने वाले पानी को निस्तारी तालाबों में भरने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आम जनों से नहरों से मिलने वाले पानी का सदुपयोग करने की अपील की है.
सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश
कलेक्टर ने बताया कि पानी व्यर्थ होने की स्थिति में जल संसाधन विभाग या जिला कार्यालय को सूचित करें. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी नहरों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं. कार्यपालन अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि हसदेव दाईं तट नहर से 1700 और बाईं तट नहर से 800 क्यूसेक पानी छोड़ कर जिले के 613 गांव के 1391 तालाबों को भरा जा रहा है.
जल स्त्रोतों की होगी वृद्धि
उन्होंने बताया कि हसदेव बाईं तट नहर से जनवरी 2019 से ग्रीष्मकालीन और रबि फसल के लिए विकासखंड अकलतरा पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र में जल प्रवाह निरंतर जारी है. साथ ही ये भी बताया कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना के दाईं तट और बाईं तट नहर प्रणाली से जल प्रवाहित किए जाने पर भीषण गर्मी के कारण तालाब और अन्य जल स्रोतों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी. इसके अलावा पेयजल और निस्तारी की समस्याएं भी दूर होंगी.