ETV Bharat / state

हसदेव बांध से छोड़ा गया पानी, 613 गांवों की बुझेगी प्यास - पानी की समस्या

गर्मियों में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिले में स्थित हसदेव बांगो डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया है.

हसदेव बांध से छोड़ा गया पानी
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 7:54 PM IST

जांजगीर: गर्मियों में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिले में स्थित हसदेव बांगो डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया है. कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड ने नहरों से मिलने वाले पानी को निस्तारी तालाबों में भरने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आम जनों से नहरों से मिलने वाले पानी का सदुपयोग करने की अपील की है.

हसदेव बांध से छोड़ा गया पानी

सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश
कलेक्टर ने बताया कि पानी व्यर्थ होने की स्थिति में जल संसाधन विभाग या जिला कार्यालय को सूचित करें. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी नहरों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं. कार्यपालन अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि हसदेव दाईं तट नहर से 1700 और बाईं तट नहर से 800 क्यूसेक पानी छोड़ कर जिले के 613 गांव के 1391 तालाबों को भरा जा रहा है.

जल स्त्रोतों की होगी वृद्धि
उन्होंने बताया कि हसदेव बाईं तट नहर से जनवरी 2019 से ग्रीष्मकालीन और रबि फसल के लिए विकासखंड अकलतरा पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र में जल प्रवाह निरंतर जारी है. साथ ही ये भी बताया कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना के दाईं तट और बाईं तट नहर प्रणाली से जल प्रवाहित किए जाने पर भीषण गर्मी के कारण तालाब और अन्य जल स्रोतों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी. इसके अलावा पेयजल और निस्तारी की समस्याएं भी दूर होंगी.

जांजगीर: गर्मियों में ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिले में स्थित हसदेव बांगो डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया है. कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड ने नहरों से मिलने वाले पानी को निस्तारी तालाबों में भरने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आम जनों से नहरों से मिलने वाले पानी का सदुपयोग करने की अपील की है.

हसदेव बांध से छोड़ा गया पानी

सुरक्षा के संबंध में दिए निर्देश
कलेक्टर ने बताया कि पानी व्यर्थ होने की स्थिति में जल संसाधन विभाग या जिला कार्यालय को सूचित करें. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी नहरों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं. कार्यपालन अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि हसदेव दाईं तट नहर से 1700 और बाईं तट नहर से 800 क्यूसेक पानी छोड़ कर जिले के 613 गांव के 1391 तालाबों को भरा जा रहा है.

जल स्त्रोतों की होगी वृद्धि
उन्होंने बताया कि हसदेव बाईं तट नहर से जनवरी 2019 से ग्रीष्मकालीन और रबि फसल के लिए विकासखंड अकलतरा पामगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र में जल प्रवाह निरंतर जारी है. साथ ही ये भी बताया कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना के दाईं तट और बाईं तट नहर प्रणाली से जल प्रवाहित किए जाने पर भीषण गर्मी के कारण तालाब और अन्य जल स्रोतों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी. इसके अलावा पेयजल और निस्तारी की समस्याएं भी दूर होंगी.

Intro:जांजगीर चांपा:- ग्रीष्म काल में ग्रामीणों को निस्तारित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोरबा जिले में स्थित हसदेव बांगो डैम से नहरों में पानी छोड़ा गया। कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड ने नहरों से मिलने वाले पानी को निस्तारी तालाबों में भरने के निर्देश दिए हैं साथ ही आम जनों से अपील भी की है कि नहरों से मिलने वाले पानी का सदुपयोग करें। पानी की व्यस्त होने की स्थिति में जल संसाधन विभाग अथवा जिला कार्यालय को सूचित करें उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी नहरों की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं। हसदेव नहर जल प्रबंधन संभाग जंजीर के कार्यपालन अभियंता बीपी सिंह ने बताया कि हसदेव दाई तट नहर से 1700 और बायी तट नहर से 800 क्यूसेक जल की मात्रा प्रवाहित कर जिले के 613 गांव के 1391 तालाबों को भरा जा रहा है उन्होंने बताया कि हसदेव बायीं तट नहर से जनवरी 2019 से ग्रीष्मकालीन और रवि फसल के लिए विकासखंड अकलतरा पामगढ़ एवं नवागढ़ क्षेत्र में जल प्रवाह निरंतर जारी है। साथ ही यह भी बताया कि मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना के दाई तट एवं बाई तट नहर प्रणाली से जल प्रवाहित किए जाने पर भीषण गर्मी के कारण तालाब एवं अन्य जल स्रोतों के भूजल स्तर में वृद्धि होगी साथ ही पेयजल एवं निस्तारी की समस्याएं दूर होगी।


Body:विसुअल


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.