जांजगीर-चांपा: जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण की मतदान जारी है. जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा. सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है.
बता दें कि डभरा ब्लॉक में पहले चरण का मतदान चल रहा है, पंच के 605 पदों के लिए 1421 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं सरपंच के 84 ग्राम पंचायतों के लिए 387 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
पुलिस कर रही पेट्रोलिंग
वहीं जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 23, 24 और 25 क्षेत्र के लिए भी मतदान हो रहा है. वहीं डभरा ब्लॉक के 1 लाख 25 हजार 53 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.
पढ़े: किसान के खेत से हजारों के मोटर चोरी, बेमेतरा थाना में मामला दर्ज
मतदान केंद्रों में पहुंचकर अधिकारी कर रहे निगरानी
सेक्टर प्रभारी और नोडल अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों में पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि सुबह 11 बजे तक 266 मतदान केंद्र में 47 हजार 880 मत पड़ चुके हैं. जबकि पुलिस और रिटर्निंग अधिकारी सहित चुनाव संबंधित अधिकारी लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं.