जांजीगर चांपा/मुंगेली: जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से बीजेपी प्रत्याशियों ने शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले नैला रेलवे स्टेशन के सामने से कचहरी चौक तक बीजेपी ने रैली निकली. कचहरी चौंक पर बीजेपी के आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडिया ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार और भय को संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही मनसुख मंडाविया मुंगेली भी पहुंचे. यहां अरुण साव ने केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया है.
केन्द्रीय मंत्री ने किया जीत का दावा: केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा , "छत्तीसगढ़ की जनता को किसी के बहाकावे में आने की जरूरत नहीं है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहेंगी. किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने जिन 16 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया है, उन्हें आवास मिलेगा."
कांग्रेस का और होगा बुरा हाल: वहीं, जांजगीर चाम्पा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल ने कहा कि, "निश्चित तौर पर बीजेपी क्षेत्र से जीत रही है. कांग्रेस के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी में टिकट न मिलने पर नाराज होकर जा रहे हैं. अभी कांग्रेस का और भी बुरा हाल होने वाला है.इनके तो हाल ऐसे होंगे कि "इस दिल के टुकड़े हजार हुए. कोई यहां गिरा. कोई वहां गिरा की स्थिति पैदा होगी."इसके साथ ही अकलतरा के बीजेपी प्रत्याशी ने भी नामांकन दाखिल के बाद अपनी जीत का दावा किया.
मुंगेली में अरुण साव ने किया नामांकन दाखिल: वहीं, अरुण साव ने भी लोरमी क्षेत्र से शुक्रवार को मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में नामांकन भरा. इस दौरान आम सभा का आयोजन किया गया. सभा को दौरान मनसुख मांडवीय ने कहा, "हमारा घोषणापत्र कांग्रेस के घोषणापत्र से बेहतर रहेगा.हम समाज के सभी वर्गों की समस्याओं को ध्यान में रखकर घोषणापत्र तैयार कर रहे हैं. किसानों को उनका अधिकार अवश्य मिलेगा. कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में जो घोषणा की थी उसमें से किसी भी घोषणा को ढंग से पूरा नहीं किया. किसानों के कर्जमाफी की बात करने वाले कांग्रेसी बताएं वे आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई जैसे निजी बैंकों का कर्ज कहां माफ किया था. कितने बेरोजगारों को भत्ता दे रहे हैं."
लोरमी विधानसभा क्षेत्र से आज नामांकन दाखिल किया है. प्रदेश में कमल खिलेगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी- अरुण साव, लोरम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी
वहीं, लगातार बीजेपी कांग्रेस की बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ में मात देने का दावा कर रही है. इधर, कांग्रेस ने भी 75 प्लस सीटों का दावा किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रदेश में कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है और किसके उम्मीदों पर पानी फिरेगा.