जांजगीर-चांपा: भाई बहन की नृशंस हत्या करके चाचा फांसी के फंदे पर झूल गया. तीन लोगों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसों नवापारा की है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भैसों नवापारा निवासी मानेश गौरहा की पत्नी दो साल पहले रिश्ते में भतीजे लगने वाले नागेश गौरहा के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ कर भाग गई थी. जिसकी वजह से मानेश उस परिवार से रंजिश रखता था. इसी रंजिश के कारण मानेश ने नागेश के भाई-बहन की लोहे के सरिए से पीट-पीटकर कर हत्या दी. इसके बाद उसने खुद को फांसी के फंदे से लटका कर अपनी भी जान दे दी.
भानुप्रतापपुर में नाबालिग से 3 लोगों ने किया दुष्कर्म
जांच में जुटी पुलिस
मृतक भाई बहन के माता-पिता रोजी मजदूरी के लिए दूसरे प्रदेश में रहते हैं. दोनों भाई बहन घर में अकेले रहते थे. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है.