ETV Bharat / state

janjgir Champa News: बेटी के शादी की खुशी मातम में बदली, करंट लगने से पिता और मामा की मौत - करंट लगने से पिता और मामा की मौत

जिस घर से निकलनी थी बेटी की डोली, उसी घर से आज कंधे पर दो लाश निकली. जांजगीर चांपा में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. खेत में मूंगफली खोदने गए दो लोग विद्युत कनेक्शन के चपेट में आ गए. जिस वजह से उनकी मौत हो गई.

Two people died of electrocution
करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:04 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से साले और जीजा की मौत हो गई. मृतक खेत में लगे मूंगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में ला रहे थे. तभी खेत में करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौप दिया गया है.

"कपिसदा गांव के रहने वाले मृतक भरत धीवर और जैजैपुर का रहने वाला उसका साला पीतांबर धीवर दोनों खेती किसानी का काम करते हैं. दोनों रिश्तेदार हैं. गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे के भरत धीवर के बेटे रवि धीवर ने अपने पिता और फूफा की मौत की सूचना थाने में दी. घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया." -संतोष बंजारे, बम्हनीडीह थाना प्रभारी एसआई

करंट लगने से हुई मौत: परिजनों से पूछताछ में पता चला की 5 जून की मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होने वाली थी. घर में खुशी का माहौल था. धीरे धीरे सभी रिश्तेदार घर आ रहे थे. वहीं मृतक पीतांबर धीवर जो कि जैजैपुर का रहने वाला है. शादी में शामिल होने के लिए कपिसदा अपने ससुराल आया हुआ था. गुरुवार की दोपहर भरत धीवर के खेत में लगे मुंगफली को खेत से खोद कर निकलने जुटे हुए थे. खेत से मुंगफली निकालने के लिए जमीन को गीला करने के लिए बिजली के खंभे से अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले कर खेत के बगल में लगे सोन नदी से पानी खेत में ला रहे थे.

Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
Janjgir Champa News: किरणमयी नायक की महिलाओं से अपील, ढोंगी साधुओं से बच कर रहे
Janjgir Crime : जांजगीर में मां बनी कुमाता, अवैध संबंध छिपाने की बेटे की हत्या

लाश खेत में पड़ी रही: जब दोनों खेत से मुंगफली निकलने के लिए उतरे तभी दोनों करंट की चपेट में आ गए और मौके पर दोनो की मौत हो चुकी थी. बहुत देर बीत जाने के बाद करीबन 6 बजे तक जब दोनो घर वापस नहीं आए. तब मृतक भरत धीवर का बेटा रवि धीवर अपने पिता और फूफा को खोजने खेत तरफ गया, तो देखा की दोनों खेत में पड़े हुए हैं. तब उसने परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजनों ने खेत पहुंचने पर देखा की दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी है.

जांजगीर चांपा: जिले के कपिस्दा गांव में करंट की चपेट में आने से साले और जीजा की मौत हो गई. मृतक खेत में लगे मूंगफली को खोदने के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर सोन नदी से पानी खेत में ला रहे थे. तभी खेत में करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौप दिया गया है.

"कपिसदा गांव के रहने वाले मृतक भरत धीवर और जैजैपुर का रहने वाला उसका साला पीतांबर धीवर दोनों खेती किसानी का काम करते हैं. दोनों रिश्तेदार हैं. गुरुवार की शाम करीबन 6 बजे के भरत धीवर के बेटे रवि धीवर ने अपने पिता और फूफा की मौत की सूचना थाने में दी. घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया." -संतोष बंजारे, बम्हनीडीह थाना प्रभारी एसआई

करंट लगने से हुई मौत: परिजनों से पूछताछ में पता चला की 5 जून की मृतक भरत धीवर की बेटी की शादी होने वाली थी. घर में खुशी का माहौल था. धीरे धीरे सभी रिश्तेदार घर आ रहे थे. वहीं मृतक पीतांबर धीवर जो कि जैजैपुर का रहने वाला है. शादी में शामिल होने के लिए कपिसदा अपने ससुराल आया हुआ था. गुरुवार की दोपहर भरत धीवर के खेत में लगे मुंगफली को खेत से खोद कर निकलने जुटे हुए थे. खेत से मुंगफली निकालने के लिए जमीन को गीला करने के लिए बिजली के खंभे से अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले कर खेत के बगल में लगे सोन नदी से पानी खेत में ला रहे थे.

Janjgir Champa Accident: हाइवा और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में 3 की मौत
Janjgir Champa News: किरणमयी नायक की महिलाओं से अपील, ढोंगी साधुओं से बच कर रहे
Janjgir Crime : जांजगीर में मां बनी कुमाता, अवैध संबंध छिपाने की बेटे की हत्या

लाश खेत में पड़ी रही: जब दोनों खेत से मुंगफली निकलने के लिए उतरे तभी दोनों करंट की चपेट में आ गए और मौके पर दोनो की मौत हो चुकी थी. बहुत देर बीत जाने के बाद करीबन 6 बजे तक जब दोनो घर वापस नहीं आए. तब मृतक भरत धीवर का बेटा रवि धीवर अपने पिता और फूफा को खोजने खेत तरफ गया, तो देखा की दोनों खेत में पड़े हुए हैं. तब उसने परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजनों ने खेत पहुंचने पर देखा की दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.