जांजगीर-चांपा: हसौद थाना क्षेत्र (Hasaud Police Station Area) के रनपोटा गांव में वाहन पर स्वागत द्वार गिर गया. हादसे में वाहन ड्राइवर 7 घंटे तक फंसा रहा. ड्राइवर को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन और जेसीबी बुलाकर ड्राइवर को बार निकाला (Trapped Driver Was Rescued). वहीं घटना में ड्राइवर को गंभीर चोंटे आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांजगीर चांपा में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमीन से अवैध कब्जे को हटाया
डभरा एसडीओपी बीएस खुटिया (Dabhra SDOP BS Khutia) ने बताया रनपोटा गांव में देर रात करीब 2 बजे वाहन डस्ट को डंप करने के लिए गांव में आया था. यहां डस्ट को डंप करने के लिए ड्राइवर ने वाहन का हाड्रोलिक डालकर उठाया. डंप के बाद ड्राइवर डाले को नीचे उतारना भूल गया और वाहन लेकर ड्राइवर जाने लगा. तभी स्वागत द्वार के ऊपरी हिस्से में डाला अड़ गया और ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को निकालने के प्रयास तेज किए गए. इस दौरान मौके पर 2 क्रेन और 2 जेसेबी को बुलाया गया और 7 घंटे की मशक्कत के बाद वाहन के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने में सफलता मिली. हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. जिसे तत्काल डभरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community Health Center) में भर्ती कराया गया है.