जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के डभरा पुलिस के खिलाफ शनिवार रात व्यापारिक संगठन और केंदा पाली गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया. कार में आग लगाने वाले की सीसीटीवी फुटेज मिला था. इसके बाद भी पुलिस पर गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में व्यापारियों संगठन ने दभरा थाना का घेराव किया. वहीं आरोपियों ने एक बार फिर से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी से परेशान होकर थाना परिसर में ही व्यापारिक संगठन और केंदा पाली गांव के लोगों पनाह लिए हुए हैं.
यह भी पढ़ें: जान जी, मैं मर रही हूं बाय...और फिर !
कार में आग लगाने वाले को गिरफ्तारी की मांग: डभरा थाना के छुहि पाली रोड पर रहने वाले रेख राज अग्रवाल के घर के सामने रखे कार को देर रात आग लगाने की घटना से पूरा क्षेत्र सहम सा गया है. रेखराज अग्रवाल के घर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी कार में मिट्टी तेल डाल कर आग लगाते दिख रहा है. इसके बाद भी पुलिस ने अब तक मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए डभरा के व्यापारियों ने सीधा थाना पहुंच कर मामले के विषय में जानकारी मांगी. पुलिस की गोलमोल जवाब को देखते हुए पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
आरोपियों से पुलिस का सांठ गांठ, थाना परिसर में ली परिवार ने शरण: दूसरा मामला भी डभरा थाना का ही है, जहां रात 8 बजे केंदा पाली गांव की नान दाई महंत अपने परिवार के साथ डभरा थाना पहुंची और अपने परिवार के साथ थाना परिसर में बैठ कर पहले तो अपने साथ लाए कपड़े की ढेर में मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाया. पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया था कि पड़ोस में रहने वाले नटवर लाल बंजारे, गुरु प्रसाद बंजारे, सुखनंदन बंजारे, दुजराम और महुआ बाई अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं. इतना ही नहीं शराब पी कर घर में घुस कर मारपीट और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं.
वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कारवाई की मांग की थी, लेकिन डभरा पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कारवाई नहीं की. जिसके बाद एक बार फिर से आरोपियों ने नान दाई महंत के घर घुस कर मारपीट की है. आरोपियों के इस तरह धमकाने से पूरा परिवार डरा सहमा सा है और थाना में आकर अपनी जान की सुरक्षा के लिए बैठ गया है.
यह भी पढ़ें: जानिए कहां इंसानी गलती की सजा मासूम ने जिंदगी गंवाकर भुगती ?
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की दिया भरोसा: डभरा थाना में एक साथ दो मामले में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. डभरा पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है, ऐसे हालात में डभरा थाना मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं व्यापारिक संगठनों को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की तलाश करने का भरोसा दिला रहे हैं. केनापाली गांव की नान दाई महंत के परिवार को भी समझाइश देकर दोषियों के खिलाफ कारवाई का भरोसा दिला रहे हैं.