ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा के एक व्यापारी से 28 लाख रुपये की ठगी - fraud in Janjgir-Champa Police Station

विदेशी महिला ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के एक युवक से वेबसाइट के जरिये 28 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने पीड़ित से बीज का व्यवसाय करने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

बीज के नाम पर युवक से 28 लाख की ठगी
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:00 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 4:23 PM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में मैरिज वेबसाइट के जरिए फ्रेंडशिप कर एक व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है. लंदन की महिला ने एक बीज की अच्छी डिमांड बताकर चांपा के युवक से 28 लाख रुपये की ठगी की. महिला ने पीड़ित युवक को बताया कि इस बीज का भारत के बाजार में दवा के रुप में ज्यादा इस्तेमाल होता है. महिला ने जांजगीर चांपा के व्यापारी को दिल्ली में इस बीज की खरीदारी का झांसा दिया और फिर उससे फ्रॉड किया.

बीज के नाम पर युवक से 28 लाख की ठगी

मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी दोस्ती
चांपा के ठेकेदार गुलाब कुमार मोदी की बीते दिनों एक मैरिज वेबसाइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवती ने युवक को फोन कर बताया कि वह लंदन की रहने वाली है. इसके बाद दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर एक दिन युवती ने गुलाब मोदी को किसी एग्रो कंपनी में काम करने की बात बताई.जिसके बाद उसने एक बीज का जिक्र किया और फिर उसे बातों में फंसाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : घर की छत पर मिली महिला की लाश

28 लाख 600 रुपये की ठगी
बातों-बातों में युवती ने बताया कि भारत के बाजार में एक बीज जिसका उपयोग दवा बनाने के रूप में होता है, उसकी बहुत ज्यादा डिमांड है, इससे वो ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. युवती की बात पर विश्वास कर गुलाब मोदी ने बीज खरीदने के लिए उसके बताए बैंक अकाउंट में पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद बीज की डिलीवरी आई और इसके साथ ही दिल्ली का एक क्लाइंट भी एक्टिव हो गया जो गुलाब मोदी से खरीद मूल्य से काफी ज्यादा मूल्य पर वो बीज खरीदने की बात कही, लेकिन उसने ज्यादा मात्रा में बीज की डिमांड की, इसके बाद गुलाब मोदी ने 28 लाख 600 रुपये और ट्रांसफर किए, लेकिन इसके बाद से खरीददार और बीज देने वाली युवती दोनों का फोन बंद आ रहा है.

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में मैरिज वेबसाइट के जरिए फ्रेंडशिप कर एक व्यापारी से ठगी का मामला सामने आया है. लंदन की महिला ने एक बीज की अच्छी डिमांड बताकर चांपा के युवक से 28 लाख रुपये की ठगी की. महिला ने पीड़ित युवक को बताया कि इस बीज का भारत के बाजार में दवा के रुप में ज्यादा इस्तेमाल होता है. महिला ने जांजगीर चांपा के व्यापारी को दिल्ली में इस बीज की खरीदारी का झांसा दिया और फिर उससे फ्रॉड किया.

बीज के नाम पर युवक से 28 लाख की ठगी

मैरिज वेबसाइट के जरिए हुई थी दोस्ती
चांपा के ठेकेदार गुलाब कुमार मोदी की बीते दिनों एक मैरिज वेबसाइट के माध्यम से एक युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवती ने युवक को फोन कर बताया कि वह लंदन की रहने वाली है. इसके बाद दोनों में बातों का सिलसिला शुरू हुआ. फिर एक दिन युवती ने गुलाब मोदी को किसी एग्रो कंपनी में काम करने की बात बताई.जिसके बाद उसने एक बीज का जिक्र किया और फिर उसे बातों में फंसाना शुरू कर दिया.

पढ़ें- जांजगीर-चांपा : घर की छत पर मिली महिला की लाश

28 लाख 600 रुपये की ठगी
बातों-बातों में युवती ने बताया कि भारत के बाजार में एक बीज जिसका उपयोग दवा बनाने के रूप में होता है, उसकी बहुत ज्यादा डिमांड है, इससे वो ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. युवती की बात पर विश्वास कर गुलाब मोदी ने बीज खरीदने के लिए उसके बताए बैंक अकाउंट में पहली किश्त के रूप में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद बीज की डिलीवरी आई और इसके साथ ही दिल्ली का एक क्लाइंट भी एक्टिव हो गया जो गुलाब मोदी से खरीद मूल्य से काफी ज्यादा मूल्य पर वो बीज खरीदने की बात कही, लेकिन उसने ज्यादा मात्रा में बीज की डिमांड की, इसके बाद गुलाब मोदी ने 28 लाख 600 रुपये और ट्रांसफर किए, लेकिन इसके बाद से खरीददार और बीज देने वाली युवती दोनों का फोन बंद आ रहा है.

Intro:चांपा के ठेकेदार युवक से संगठित अपराध, शादी डॉट काम पर मिली लंदन की लड़की ने ठग लिए 28 लाख 6 सौ रूपये, बीज के धंधे मे मुनाफे का झांसा देकर की गई ठगी

दिल्ली मे प्रोडक्ट खरीदने वाले क्लाईंट से भी कराई गई मुलाकात, चांपा थाना मे पीड़ित ने कराया मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच मे 


एंकर- जांजगीर चांपा जिले के एक व्यापारी युवक से सोशल मीडिया शादी डॉट काम मे सक्रिय संगठित गिरोह के द्वारा 28 लाख ़6 सौ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आज चांपा थाने मे मामला दर्ज कराया है जिसके जांच मे पुलिस जुट गई है।

 

दरअसल चांपा के ठेकेदार युवक गुलाब कुमार मोदी आज थाने पहुॅचा और रिपोर्ट दर्ज कराई की उसने शादी डॉट काम पर अपना प्रोफाईल बनाया था जिसे देखकर उसके पास एक युवती का फोन आया और उसने खुद को लंदिन मे रहने वाली बताया। एक बार बात होने के बाद बातों का सिलसिला शुरू हो गया और फिर एक दिन युवती ने गुलाब मोदी को बताया कि वह किसी एग्रो कंपनी मे काम करती है साथ ही बीज (सिड्स) के बिजनेस के बारे मे बताया। उसने बताया कि भारत मे मिलने वाले एक बीज है जिससे दवाई बनती है इस बीज का डिमांड विदेश मे बहुत ज्यादा है जिससे चौगुना मुनाफा कमाया जा सकता है। युवती की बात पर विश्वास कर के गुलाब मोदी ने उसके बताए बैंक अकाउंट मे पहली किश्त 10 लाख रू आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया जिसके बाद बीज की डिलीवरी आई और इसके साथ ही दिल्ली का एक क्लांईट भी एक्टिव हो गया जो गुलाब मोदी से खरीदी मुल्य से काफी ज्यादा मुल्य पर उसका बीज खरीदी करने तैयार हो गया मगर उसने गुलाब मोदी के पास मौजूद स्टाक से काफी ज्यादा स्टाक की डिमांड की, जिसके बाद गुलाब मोदी ने तकरीबन 28 लाख 6 सौ रूपये का बीज खरीदा। पीड़ित ने बताया कि बीज आया मगर खरीददार और उस लड़की का नंबर बंद हो गया। लगातार छानबीन के बाद कुछ हाथ नही लगा तब पीड़ित गुलाब मादी ने अब पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


बाईट-1 गुलाब कुमार मोदी पीड़ित ठेकेदार 


बाईट-2 राजेश चौधरी थाना प्रभारी चांपाBody:,, ,,,,Conclusion:,,,,,,,,
Last Updated : Nov 3, 2019, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.