ETV Bharat / state

जंगल से भटक कर गांव में घुसा आदमखोर भालू, तीन ग्रामीणों को किया घायल

author img

By

Published : May 9, 2021, 5:36 PM IST

Updated : May 9, 2021, 9:25 PM IST

जंगल से भटक कर एक भालू गांव में घुस गया है. डभरा इलाके में भालू ने आतंक मचाया हुआ है. भालू ने तीन ग्रामीणों पर हमला करके घायल कर दिया है.

terror of Bear in Dabhra area
आदमखोर भालू

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधानसभा के ग्राम केनाभाठा के बाद ग्राम बरभाठा में सुबह भालू घुस आया. खेत गई महिला पर भालू ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया. अभी भालू ग्राम नावापारा में बांस पेड़ के नीचे डेरा डाले हुए है. भालू जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस गया है.

जंगल से भटक कर गांव में घुसा आदमखोर भालू

सुबह 6 बजे के आसपास खेत की तरफ गई मथुरा पर भालू ने हमला कर दिया. महिला के पीठ पर भालू ने हमला किया. किसी तरह जान बचा कर महिला वहां से भागी. दूसरी तरफ ग्राम उपनी में किसान लक्ष्मी बरेठ धान और सूर्यमुखी फसल को देखने खेत गया था. भालू पहले से सूरजमुखी के खेत में छुपा था. जैसे ही ग्रामीण खेत की तरफ बढ़ा, भालू ने उसपर हमला कर दिया.

कोरबा: 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ में आया आदमखोर भालू

वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना

हमले में घायल ग्रामीण भी किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे. भालू नवापारा में एक ग्रामीण की बाड़ी में लगे बास के पेड़ में छिपा हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम आरपी आचला राजस्व अमले के साथ गांव में मौजूद हैं. पुलिस की टीम बिलासपुर से वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है.

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर विधानसभा के ग्राम केनाभाठा के बाद ग्राम बरभाठा में सुबह भालू घुस आया. खेत गई महिला पर भालू ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया. अभी भालू ग्राम नावापारा में बांस पेड़ के नीचे डेरा डाले हुए है. भालू जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में घुस गया है.

जंगल से भटक कर गांव में घुसा आदमखोर भालू

सुबह 6 बजे के आसपास खेत की तरफ गई मथुरा पर भालू ने हमला कर दिया. महिला के पीठ पर भालू ने हमला किया. किसी तरह जान बचा कर महिला वहां से भागी. दूसरी तरफ ग्राम उपनी में किसान लक्ष्मी बरेठ धान और सूर्यमुखी फसल को देखने खेत गया था. भालू पहले से सूरजमुखी के खेत में छुपा था. जैसे ही ग्रामीण खेत की तरफ बढ़ा, भालू ने उसपर हमला कर दिया.

कोरबा: 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ में आया आदमखोर भालू

वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना

हमले में घायल ग्रामीण भी किसी तरह जान बचा कर वहां से भागे. भालू नवापारा में एक ग्रामीण की बाड़ी में लगे बास के पेड़ में छिपा हुआ है. स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम आरपी आचला राजस्व अमले के साथ गांव में मौजूद हैं. पुलिस की टीम बिलासपुर से वन विभाग की टीम के साथ रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है.

Last Updated : May 9, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.