जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान को बुधवार की रात दूधिया रौशनी से जगमगाया गया. State Level Rawat Dance Festival जहां 17 साल बाद जांजगीर के यादव समाज ने राज्य स्तरीय रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया. janjgir champa news update इस कार्यक्रम मे कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, सक्ति और जांजगीर जिला के 17 रावत नाचा टीमों ने हिस्सा लिया. गाजे बाजे के साथ नर्तक दल ने अनुठे वेश भूसा में अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. रावत नाच महोत्सव को देखने के लिए दर्शकों मे भी खासा उत्साह देखा गया.yadav community dance program नगरवासी देर रात तक रावत नाच का लुप्त उठाते रहे.
"यादव समाज का शक्ति प्रदर्शन": आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक देवेंद्र यादव और विधायक और राम कुमार यादव को अतिथि के रूप में पहुंचे थे. State Level Rawat Dance Festival चुनाव के ठीक साल भर पहले यादव समाज ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया और समाज को एकता के सूत्र मे बांधना शुरू कर दिया है. janjgir champa news update संगठित समाज को प्रदेश के दोनों राजनितिक पार्टी साधने की जुगत में हैं. जिस कारण समाज के बुलावे पर दोनों पार्टी के विधायक एक साथ पहुंचे. yadav community dance program जिन्होंने इस रावत नाच को यदुवंशियों की पुरानी परंपरा बताया.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का समापन
महोत्सव में 17 टीमों ने लिया हिस्सा: रावत नाच महोत्सव में 17 टीमों ने हिस्सा लिया. State Level Rawat Dance Festival गुदरूम बाजा के साथ नृत्य और शौर्य प्रदर्शन किया. janjgir champa news update सभी दलों को देखने के बाद निर्णायक मंडली ने अपना फैसला सुनाया. yadav community dance program जिन्होंने बिलासपुर जिले के भरनी से आये नर्तक दल को प्रथम पुरुष्कार 21 हजार रूपये और सील्ड दिया.
सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का हुआ था आयोजन: जांजगीर चाम्पा जिला के सिवनी गांव में तीन दिवसीय सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शिरकत किया था. नेता प्रतिपक्ष ने सूर्यांश शिक्षा महोत्सव परिसर के विकास के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी. जहां उन्होंने सूर्यवंशी समाज के साथ पारिवारिक संबंध होने की बात कही थी.