ETV Bharat / state

16वीं बटालियन के जवान की बीमारी से मौत, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - जवान की बीमारी से मौत

नारायणपुर जिले में अपनी सेवा दे रहे सोलवीं बटालियन के जवान विजय लहरी की बिमारी की वजह से रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. विजय की मौत के बाद परिजनों ने बटालियन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

सोलवीं बटालियन का जवान विजय लहरी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 8:52 AM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अपनी सेवा दे रहे एक जवान की बीमारी की वजह से रायपुर अस्पताल में मौत हो गई है. जवान का नाम विजय लहरी बताया जा रहा है जो सोलवीं बटालियन में तैनात था. विजय छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा का रहने वाला है. परिजनों ने विजय की मौत के लिए बटालियन को जिम्मेदार ठहराया है.

16वीं बटालियन के जवान की बीमारी से मौत

परिजनों का कहना है कि विजय के बीमार पड़ने पर अधिकारियों ने उसे अकेले ही गांव के लिए रवाना कर दिया. अकेले होने की वजह से उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. उनका कहना है कि बटालियन के अधिकारियों ने उन्हे फोन कर बताया था कि विजय की तब्यत ठीक नहीं होने के कारण उसे रायपुर भेज दिया गया है. आप लोग उसे वहां से रिसीव कर ले. फोन पर सूचना मिलने के बाद परिजन विजय को लेने रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विजय को बस में बेहोश पाया.

जिम्मेदार अफ्सरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों ने तत्काल विजय को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज ते दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर बटालियन ने उनके बेटे का इलाज कराया होता या फिर किसी को उसके साथ भेजा गया होता तो शायद उनका बेटा आज जिंदा होता. परिजनों ने इस मामले में जिम्मेदार अफ्सरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. विजय की मौत किस बिमारी की वजह से हुई है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अपनी सेवा दे रहे एक जवान की बीमारी की वजह से रायपुर अस्पताल में मौत हो गई है. जवान का नाम विजय लहरी बताया जा रहा है जो सोलवीं बटालियन में तैनात था. विजय छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा का रहने वाला है. परिजनों ने विजय की मौत के लिए बटालियन को जिम्मेदार ठहराया है.

16वीं बटालियन के जवान की बीमारी से मौत

परिजनों का कहना है कि विजय के बीमार पड़ने पर अधिकारियों ने उसे अकेले ही गांव के लिए रवाना कर दिया. अकेले होने की वजह से उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. उनका कहना है कि बटालियन के अधिकारियों ने उन्हे फोन कर बताया था कि विजय की तब्यत ठीक नहीं होने के कारण उसे रायपुर भेज दिया गया है. आप लोग उसे वहां से रिसीव कर ले. फोन पर सूचना मिलने के बाद परिजन विजय को लेने रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विजय को बस में बेहोश पाया.

जिम्मेदार अफ्सरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
परिजनों ने तत्काल विजय को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज ते दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अगर बटालियन ने उनके बेटे का इलाज कराया होता या फिर किसी को उसके साथ भेजा गया होता तो शायद उनका बेटा आज जिंदा होता. परिजनों ने इस मामले में जिम्मेदार अफ्सरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. विजय की मौत किस बिमारी की वजह से हुई है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Intro:cg_jnj_03_jawan_maut_laparwahi_CG10030

जांजगीर चाम्पा

Oबीमार जवान की हुई मौत. रायपुर के अस्पताल में हुई मौत.

Oमृतक जवान का नाम विजय लहरे.

Oइलाज कराने के बजाय 16 वीं बटालियन के जवान को अकेले भेजा घर.

Oपरिजन को सूचना देकर निभाई गई औपचारिकता.

Oनारायणपुर जिले में 16 वीं बटालियन में था जवान विजय लहरे.

Intro-
जांजगीर चाम्पा जिला निवासी सोलवीं बटालियन के जवान विजय लहरी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अपनी सेवा दे रहे थे । इस दौरान बीमार पड़ने पर उसे अधिकारियों द्वारा अकेले उसके गांव रवाना कर दिया गया। लेकिन अकेले सफर के कारण विजय लहरें की तबीयत और खराब हो गई और वह रायपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया ।Body:परिजनों का कहना है कि विजय के बीमार होने के पश्चात बटालियन द्वारा किसी को साथ में भेजा गया होता तो यह दिन देखना नहीं पड़ता । अकेले होने के कारण से उसकी तबीयत और भी बिगड़ गई और वह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार बटालियन के अधिकारियों ने उन्हें फोन कर बताया कि विजय के बीमार होने के कारण उसे वापस भेजा जा रहा है ।इसलिए उन्हें रायपुर में रिसीव करने के लिए पहुंच जाएं । जिसके बाद परिजन विजय को लेने के लिए रायपुर पहुंच गए। लेकिन परिजनों का कहना है कि बस में विजय बेहोश मिला था और इस हालत में उसे तुरंत रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तबीयत इस तरह बिगड़ चुकी थी कि सुबह ही उसने दम तोड़ दिया ।परिजनों का आरोप है कि, बटालियन के द्वारा विजय का ईलाज किया जाता या फिर कोई व्यक्ति उसके साथ भेजा गया होता तो यह दिन उन्हें देखना नहीं पड़ता। इस मामले में बटालियन द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है
बाईट - संतोष लहरें, परिजन
Conclusion:जांजगीर जिले के पामगढ़ थाने के भलवाही गांव के रहने वाले विजय लहरें को किस बीमारी के कारण भेजा गया था , यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बस में उसकी तबीयत इतनी क्यों बिगड़ गई यह भी जांच का विषय है । परिजनों की शंका को दूर करने बटालियन को विजय की मौत के बारे में आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। हो सकता है मामला संदिग्ध हो।

Last Updated : Aug 31, 2019, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.