जांजगीर-चांपा : चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के किसान धान उपार्जन केंद्रों में बारदाने की कमी से खासे परेशान हैं. ब्लॉक डभरा के अंतर्गत जवाली उपार्जन केंद्र में कई दिनों से बारदाने की कमी के कारण किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिल रहा है.
किसानों का कहना है कि घने बादल छाए हुए हैं, कभी भी बारिश हो सकती है. इसकी वजह से उनके माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई हैं. वे अपना धान बेचने के लिए खरीदी केंद्र के चक्कर काट रहे हैं. बारदाने की कमी के कारण उन्हें टोकन नहीं मिल रहा है.
उन्होंने बताया कि सरकार ने तय किया है कि 40 प्रतिशत पुराने बारदाने और 60 प्रतिशत नए बारदाने से धान खरीदी होगी, लेकिन जवाली धान खरीद केंद्र में बारदाने कई हफ्तों से नहीं पहुंचे हैं.
पढें :कोंडागांव: धान खरीदी केंद्र में प्रभारी कर रहे मनमानी, किसान परेशान
अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि धान उपार्जन केंद्र में उच्च अधिकारियों के नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग नहीं होने से ऐसी समस्या आ रही है.
पढ़ें :धान खरीदी केंद्र में हंगामा, किसानों ने एसडीएम को घेरा
'बारदाने की कमी चिंता का विषय'
धान खरीदी प्रभारी ने बताया कि बारदानों की कमी के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. रविवार की शाम तक बारदाने आने की संभावना है. जैसे ही बारदाने पहुंचेंगे. किसानों को टोकन दे दिया जाएगा. बारदानों की कमी से किसानों का धान खरीदने में हो रही देरी चिंता का विषय है.