ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत - जांजगीर चांपा में कोरोना वैक्सीनेशन

कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड-19 का टीका लगाकर जांजगीर-चांपा जिले में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है. उन्होंने सभी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.

Second phase of corona vaccination in janjgir champa
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 5:35 PM IST

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड-19 का टीका लगाकर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर सभी टीकाकरण केंद्र आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम चरण में किए गए टीकाकरण की जानकारी ली. डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया.

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत

जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ सोमवार को हुआ. द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. कलेक्टर ने बताया कि पहले चरण में बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जारी रहेगा.जिले में 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित है. जिसमें से 35 केंद्र शुरू हो चुके हैं.

पढ़ें-टीकाकरण का दूसरा चरण: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची रायपुर

छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित 'कोविशील्ड' टीके उपलब्ध कराए गए हैं. ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं. इन सभी की जानकारी कोविड-19 पोर्टल में एंट्री की गई है. टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्यूनाइजेशन) प्रबंधन प्रणाली बनाई गई है.

28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना आवश्यक

वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा. सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटी बॉडी के सुरक्षात्मक स्तर तक इम्यूनिटी विकसित होती है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

जांजगीर-चांपा: कलेक्टर यशवंत कुमार ने कोविड-19 का टीका लगाकर वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर सभी टीकाकरण केंद्र आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं. इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम चरण में किए गए टीकाकरण की जानकारी ली. डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया.

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत

जिले में टीकाकरण के दूसरे चरण का शुभारंभ सोमवार को हुआ. द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. कलेक्टर ने बताया कि पहले चरण में बचे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जारी रहेगा.जिले में 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित है. जिसमें से 35 केंद्र शुरू हो चुके हैं.

पढ़ें-टीकाकरण का दूसरा चरण: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची रायपुर

छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित 'कोविशील्ड' टीके उपलब्ध कराए गए हैं. ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं. इन सभी की जानकारी कोविड-19 पोर्टल में एंट्री की गई है. टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्यूनाइजेशन) प्रबंधन प्रणाली बनाई गई है.

28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना आवश्यक

वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा. सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटी बॉडी के सुरक्षात्मक स्तर तक इम्यूनिटी विकसित होती है. वैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड-19 के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सके.

Last Updated : Feb 8, 2021, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.