जांजगीर- चाम्पा : जिले में अवैध रेत का परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेत माफिया धड़ल्ले से रेत का परिवहन कर रहे हैं. राज्य सरकार और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि इसमें कुछ हद तक लगाम लग रही है. बीती रात पामगढ़ के एसडीएम ने अवैध रेत का परिवहन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की.
उन्होंने 16 वाहनों को पकड़कर पामगढ़ और मुलमुला थाने को सुपुर्द किया. बताया जा रहा है कि ये सभी गाड़ियां महानदी से रेत निकालकर बिलासपुर की ओर जा रही थीं. रात में मुलमुला में 9 और पामगढ़ में 7 अवैध रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर उनको जब्त किया. सभी गाड़ियां बिना रॉयल्टी के ही रेत का अवैध परिवहन कर रही थीं.