जांजगीर चांपा: जिले में आए दिन हो रही लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक किसान का थैला हाथ से छीन कर फरार हो गया. थैले में 49 हजार रुपए रखे हुए थे.
मामला डभरा थाने क्षेत्र के छुहीपाली पेट्रोप पंप के पास की है. किसान गौरहा निषाद अपने धान बोनस की रकम कोऑपरेटिव बैंक से निकाल कर अपने साथी के साथ बाइक से अपने गांव कटेकोनी की ओर जा रहा था. तभी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही बाइक सवार एक युवक करीब आया और किसान के हाथ से उसका थैला छीन कर फरार हो गया.
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके पहले भी इसी इलाके से एक किराना व्यापारी को लूट लिया गया था. इस घटना के दोषी भी अभीतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.