जांजगीर-चांपा: मिलावटी वस्तु के विक्रय और गंदगी की शिकायत के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी में 18 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं. साथ ही भारी गंदगी के मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम और अन्य धाराओं पर होटल संचालक पर जुर्माना ठोका गया है.
जिला प्रशासन, खाद्य विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने शनिवार को जांजगीर के एक निजी होटल में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. यहां किचन में भारी गंदगी मिलने और मिलावटी सामान की शिकायत पर खाद्य पदार्थों का सैंपल लिया गया है. इस दौरान संयुक्त टीम ने किचन से 18 घरेलू गैस सिलेंडर भी बरामद किए हैं.
पढ़े: बेमेतरा:14वें वित्त की राशि के दुरूपयोग के आरोप में सरपंच बर्खास्त
जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार ने बताया कि होटल संचालक पर अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. साथ ही जुर्माना भी लगाया जा रहा है. बता दें कि शहर के सबसे अच्छे होटलों में इस निजी होटल को भी गिना जाता है. जहां खाद्य पदार्थ परोसने के लिए काफी साफ-सफाई की सुविधा होती है. जबकि किचन में इस तरह की गंदगी सामने आने से लोग काफी हैरान हैं.