जांजगीर-चांपा: खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में हो रही देरी को लेकर शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. सर्वदलीय मंच ने नगाड़ा बजाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. एसडीएम की टीम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम का हवाला देते हुए प्रदर्शन को बंद कराया. बता दें पिछले 7 सालों से ओवर ब्रिज का काम लंबित है. जिसे लेकर स्थानिय लोगों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश भी है.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा : रेल रोकने जा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प
जांजगीर के खोखसा रेलवे समपार में पिछले 7 सालों से हो रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण अब तक अधूरा है. यह ब्रिज नेशनल हाईवे क्रमांक 49 पर बन रहा है. जिसकी वजह से यहां से आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों ने पहले भी इस परेशानी से शासन को अवगत कराया है. लेकिन शासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हुई.
पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को दे रहा और ज्यादा सुविधा
दर्जनों आंदोलन हुए, लेकिन अब भी अधूरा
ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किए गए. स्थानिय लोगों की माने तो एक दर्जन से भी ज्यादा प्रदर्शन ब्रिज के काम को पूरा करने की मांग को लेकर किए जा चुके हैं. लेकिन शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया को देखते हुए शुक्रवार को सर्वदलीय मंच ने निर्माण स्थल पर नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर तत्काल एसडीएम मेनका प्रधान की टीम मौके पर पहुंची थी. आपदा प्रबंधन अधिनियम का हवाला देते हुए नगाड़ा जब्त किया गया. साथ ही प्रदर्शन भी बंद करा दिया गया.