जांजगीर चांपा: सक्ती के बाराद्धार के पास मतदान दल को वापस लेकर लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई. सुआ डेरा के पास बस अचानक पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में 24 लोग घायल हैं. जिसमें 8 की हालत गंभीर है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें: कांकेर : नक्सलियों ने बैनर बांधकर किया चुनाव का बहिष्कार, गांव में दहशत
घटना सुआ डेरा के पास की है, जहां झूमर पारा से वापस लौट रही मतदान दल की बस अचानक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में मतदान दल के 30 कर्मचारी सवार थे.