ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : चारागाह बन गया 25 लाख की लागत से बना खेल मैदान, आज तक नहीं हुआ खेल का आयोजन - खिलाड़ी खेल से वंचित

चंद्रपुर के चारपारा गांव में बना खेल मैदान देख-रेख के अभाव में चारागाह बन चुका है, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बनाया गया भवन जर्जर हो चुका है, ऐसे में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए दूर तक जाना पड़ता है.

Playing field
खेल मैदान
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:51 PM IST

जांजगीर-चांपा : सुविधाओं के अभाव में जिले के खिलाड़ी खेल से वंचित हो रहे हैं, खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए यहां खेल का मैदान तो बना दिया गया, लेकिन देख-रेख के अभाव में ये मैदान महज एक चारागाह बनकर रह गया है. यहां चरने वाले मवेशियों और खेल मैदान के भवन की जर्जर हालात देख खिलाड़ियों को हताश होकर लौटना पड़ता है.

चारागाह बना खेल मैदान

चंद्रपुर क्षेत्र के मालखरौदा ब्लॉक के गांव चारपारा में 25 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान की निर्माण करवाया गया था, जहां अब तक किसी भी खेल का आयोजन नहीं किया गया है. ये मैदान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन 12 साल में खिलाड़ियों ने इस मैदान में एक भी खेल आयोजन नहीं देखा है. हालात ये है कि मैदान चारागाह बन गया है और भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है.

पढ़ें: मनरेगा में छत्तीसगढ़ को मिले 7 पुरस्कार, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई

खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बनाए गए कमरों में दरारें पड़ने लगी हैं. फर्श उखड़ने लगा है. दरवाजे पूरी तरह से टूट चुके हैं. बाउंड्री वॉल गिर गई है. वहीं कमरों में गंदगी भरी हुई है. ऐसे में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए मजबूरन दूर जाना पड़ता है.

जांजगीर-चांपा : सुविधाओं के अभाव में जिले के खिलाड़ी खेल से वंचित हो रहे हैं, खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए यहां खेल का मैदान तो बना दिया गया, लेकिन देख-रेख के अभाव में ये मैदान महज एक चारागाह बनकर रह गया है. यहां चरने वाले मवेशियों और खेल मैदान के भवन की जर्जर हालात देख खिलाड़ियों को हताश होकर लौटना पड़ता है.

चारागाह बना खेल मैदान

चंद्रपुर क्षेत्र के मालखरौदा ब्लॉक के गांव चारपारा में 25 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान की निर्माण करवाया गया था, जहां अब तक किसी भी खेल का आयोजन नहीं किया गया है. ये मैदान खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन 12 साल में खिलाड़ियों ने इस मैदान में एक भी खेल आयोजन नहीं देखा है. हालात ये है कि मैदान चारागाह बन गया है और भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है.

पढ़ें: मनरेगा में छत्तीसगढ़ को मिले 7 पुरस्कार, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी बधाई

खिलाड़ियों के ठहरने के लिए बनाए गए कमरों में दरारें पड़ने लगी हैं. फर्श उखड़ने लगा है. दरवाजे पूरी तरह से टूट चुके हैं. बाउंड्री वॉल गिर गई है. वहीं कमरों में गंदगी भरी हुई है. ऐसे में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए मजबूरन दूर जाना पड़ता है.

Intro:स्लग:- खेल मैदान में सुविधाओं का अभाव एंकर:- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम पंचायत चारपारा में निर्मित उन्मुक्त खेल मैदान जो क्षेत्र का एकलौता खेल मैदान है देखरेख के अभाव में बरसों से उपेक्षा के कारण खेल मैदान खंडहर में तब्दील हो रहा है और मवेशियों का चारागाह बन चुका है ।। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए खेल सुविधाओं एवं खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल मैदान का निर्माण सन 2006 -07 में शासन द्वारा 25 लाख रुपए लागत राशि का उन्मुक्त खेल मैदान बनाया गया था परंतु आज तक इस खेल मैदान में किसी भी तरह का खेल का आयोजन शासन प्रशासन द्वारा नहीं किया गया जबकि ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के सुविधा एवं प्रैक्टिस करने के लिए खेल मैदान बनाया गया था मगर आज 12 बरसों में एक भी खेल का आयोजन नहीं किया गया वही खेल मैदान अब धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है वही खिलाड़ीयो के ठहरने के लिए कमरे बनाया गया था कमरो में दरारें व फर्श उखड़ चुका है दरवाजे टूट चुके हैं बाउंड्री वाल गिर गया है जगह-जगह दीवार गिर चुका है खेल मैदान में कचरा गंदगी भरा हुआ है कमरों में भी गंदगी का आलम है स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही हैं धज्जियां वही इस बारे में किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विधायक एवं सांसदों ने आज तक सुध नहीं लिया ।। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस के लिए मैदान ही ना हो तो खिलाड़ी अपनी प्रतिभा कैसे निखार सकेंगे यह सब यहां उल्टा साबित हो रहा है शासन की कथनी व करनी में अंतर है खेल सुविधा के नाम पर ढकोसला साबित हो रहा है बाईट 1:- शिव कुमारी यादव सरपंच ग्राम पंचायत चारपारा ( नीला साड़ी मे) बाईट 2:- राजू यादव सरपंच प्रतिनिधि ( सफेद शर्ट मे) बाईट:-3 संगम दुबे खिलाड़ी (सफेद शर्ट में लड़कों के साथ मे)Body:ररConclusion:कक
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.