ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: कटेकोनी में गंदगी का अंबार, नाली  से पानी निकासी का नहीं है इंतजाम

ग्राम पंचायत कटेकोनी के वार्ड क्रमांक 8 और 10 में ग्रामीणों के घरों के सामने से नाली का गंदा पानी निकल रहा है. गली में गंदगी पसरी हुई है. लोग 15 सालों से इस परेशानी से जूझ रहे हैं.

People of Katekoni chote are upset for Street dirt
कटेकोनी छोटी की गलियों में पसरी गंदगी
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:34 AM IST

जांजगीर-चांपा: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कटेकोनी के वार्ड क्रमांक 8 और 10 में ग्रामीणों के घरों के सामने से नाली का गंदा पानी निकल रहा है. जिस कारण गली में गंदगी पसरी हुई है. आलम यह है कि गर्मियों के महीनों में भी बरसात की तरह यहां पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें गांव के लोग पिछले 15 सालों से इस परेशानी से जूझ रहे हैं.

गली में फैली इस गंदगी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. दरअसल ये गंदा पानी लोगों के घरों से ही निकला है. लेकिन निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से पानी गली में ही रुक रहा है. लगातार पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है. और तेज बदबू आने लगी है. साथ गली में इस कदर पानी भरा है कि चलने की जगह नहीं बची है. बाता दें कि लगातार पानी के जमाव से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. गलियों पानी भरा है जिस कारण मच्छर पनप रहे हैं.

ग्रामीणों ने कई बार कीचड़ भरे गंदी गलियों की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से गलियों में नाली निर्माण CC रोड बनाने कह चुके हैं. लेकिन 15 साल में तीन सरपंच भी वार्ड 8 और 10 की गलियों की तस्वीर नहीं बदल सके हैं. बता दें सरकार गांवों में पंचायती राज के तहत स्वच्छ ग्रामीण भारत के सपना दिखा रही है. लेकिन ग्राम कटेकोनी छोटे के ग्रामीणों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है.

निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. ग्रामीण और कई स्थानीय लोग कीचड़ के कारण हादसे के शिकार भी हुए हैं. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने भी जनप्रतिनिधियों और विधायक को कई बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

जांजगीर-चांपा: जिले के चन्द्रपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कटेकोनी के वार्ड क्रमांक 8 और 10 में ग्रामीणों के घरों के सामने से नाली का गंदा पानी निकल रहा है. जिस कारण गली में गंदगी पसरी हुई है. आलम यह है कि गर्मियों के महीनों में भी बरसात की तरह यहां पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें गांव के लोग पिछले 15 सालों से इस परेशानी से जूझ रहे हैं.

गली में फैली इस गंदगी से लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. दरअसल ये गंदा पानी लोगों के घरों से ही निकला है. लेकिन निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से पानी गली में ही रुक रहा है. लगातार पानी जमा होने से गंदगी फैल रही है. और तेज बदबू आने लगी है. साथ गली में इस कदर पानी भरा है कि चलने की जगह नहीं बची है. बाता दें कि लगातार पानी के जमाव से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है. गलियों पानी भरा है जिस कारण मच्छर पनप रहे हैं.

ग्रामीणों ने कई बार कीचड़ भरे गंदी गलियों की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से गलियों में नाली निर्माण CC रोड बनाने कह चुके हैं. लेकिन 15 साल में तीन सरपंच भी वार्ड 8 और 10 की गलियों की तस्वीर नहीं बदल सके हैं. बता दें सरकार गांवों में पंचायती राज के तहत स्वच्छ ग्रामीण भारत के सपना दिखा रही है. लेकिन ग्राम कटेकोनी छोटे के ग्रामीणों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है.

निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. ग्रामीण और कई स्थानीय लोग कीचड़ के कारण हादसे के शिकार भी हुए हैं. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने भी जनप्रतिनिधियों और विधायक को कई बार अवगत करा चुके हैं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.