अकलतरा/जांजगीर-चांपा : मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां कुछ युवकों ने मामूली बात पर ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर संचालक से मारपीट की है. मारपीट की ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित के अनुसार दुकान के सामने गुलशन बंजारे, सुरेंद्र सोनवानी और दूसरे लोग गाली-गलौच कर रहे थे, जिसका उसने विरोध किया, जिससे गुस्साए आरोपियों ने दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक नरियरा गांव के जितेंद्र कर्ष के साथ गांव के ही गुलशन बंजारे, सुरेंद्र सोनवानी समेत उनके 5-6 साथियों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुसकर मारपीट की थी. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.