जांजगीर चांपाः जिले के 6 विधान सभा में 2 विधायक होने की पीड़ा पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान में झलक उठी. पीसीसी चीफ ने अकलतरा विधानसभा में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. जनता से अकलतरा विधानसभा के अलावा पामगढ़, जांजगीर चांपा और जैजैपुर विधान सभा सीट पर कांग्रेस को जिताने के लिए जनता के मन को टटोलने में जुटे हैं.
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम अकलतरा विधानसभा के खटोला गांव पहुंचे. उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के गौठान योजना का निरीक्षण किया. गौठान पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष का ग्रामीणों ने गाजा-बाजा, आतिशबाजियों के साथ स्वागत किया और मोहन मरकाम को धान से तौल कर तुला दान किया. मोहन मरकाम ने गौठान में काम कर रहे महिला स्वसहायता समूह से चर्चा करते हुए गोबर उत्पादों के विषय में जानकारी ली.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मोहन मरकाम क्षेत्र के जनता को संबोधित करते हुए सरकारी योजनाओं को बताया. साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते कीमतों के साथ बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को दोषी बताया (blamed the central government). मोहन मरकाम ने अकलतरा क्षेत्र के साथ जांजगीर जिले के चार विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक नहीं होने का निराशा जताया और आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 6 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए क्षेत्र की जनता का आह्वान किया.
राज्य सरकार की उपलब्धि को जनता तक पहुंचाने, जन जागरूकता और पद यात्रा के बहाने अकलतरा पहुंचे पीपीसी चीफ ने राज्य सरकार की योजना को कल्याणकारी बतायाऔर गांव ,गरीब और किसान की हितैषी होना बताया और केंद्र को जन विरोधी होने का आरोप लगाकर जनता को बीजेपी से कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया है।