ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में तीन पटवारियों को गंदी बात करनी पड़ी महंगी ! - लछनपुर में तीन पटवारियों का वीडियो वायरल

तीन पटवारियों को लछनपुर गांव में एक महिला के घर देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हाल में पकड़ा. उनकी जम कर पिटाई की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पटवारी संघ ने तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया (Patwari union expelled patwaris in Janjgir Champa ) है.

three patwaris in Lachhanpur Video viral
पटवारियों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 11:36 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के लछनपुर गांव में 3 पटवारियों के वीडियो वायरल होने पर जिला पटवारी संघ ने मामले में संज्ञान लिया है. जिला पटवारी संघ ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों पटवारी को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिला पटवारी संघ ने तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया (Patwari union expelled patwaris in Janjgir Champa ) है. संघ ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. जब तक आरोपी दोष मुक्त नहीं हो जाते...तब तक संघ में वापस नहीं लेने की विज्ञप्ति जारी की गई है.

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का जिले भर में चर्चा है. वीडियो में दिख रहे तीन पटवारियों को लछनपुर गांव में एक महिला के घर देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हाल में पकड़ा. उनकी जम कर पिटाई की गई. ग्रामीणों के साथ एक पटवारी की पत्नी और साली भी डंडा और बेलन लेकर पहुंची और पटवारी की जमकर पिटाई की.

कोतवाली पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज: वायरल वीडियो को 1 जून का बताया जा रहा है. रात में हुए हंगामा के बाद महिला और ग्रामीण शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंचे. लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को पति-पत्नी के बीच का विवाद बताकर कारवाई से इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा जिला पटवारी संघ की हड़ताल, पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी का विरोध

पटवारियों के कृत्य की निंदा की: 1 जून की रात गैर महिला के घर नशे में धुत तीन पटवारियों के संदिग्ध वीडियो को देखने के बाद जिला पटवारी संघ हरकत में आई. मामले में संलिप्त तीनों पटवारियों को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है. पटवारियों के इस कृत्य की निंदा करते हुए मामले की जांच की मांग की गई है. जांच में दोष मुक्त होने पर ही संगठन में शामिल करने की बात संघ द्वारा कही गई है.

इन पटवारियों का हुआ निष्कासन: जिला राजस्व पटवारी संघ ने जांजगीर तहसील के पटवारी बाल मुकुंद राठौर, बुद्धेश्वर देवांगन, शिवरीनारायण तहसील के पटवारी संतोष दास मानिकपुरी को संघ से निष्कासित करते हुए गलत काम करने वालो का सहयोग नहीं करने बात कही है. तीनों पटवारी पर एक महिला के यहां संदिग्ध हालत में पाए जाने का आरोप है.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के लछनपुर गांव में 3 पटवारियों के वीडियो वायरल होने पर जिला पटवारी संघ ने मामले में संज्ञान लिया है. जिला पटवारी संघ ने वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों पटवारी को संघ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिला पटवारी संघ ने तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया (Patwari union expelled patwaris in Janjgir Champa ) है. संघ ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है. जब तक आरोपी दोष मुक्त नहीं हो जाते...तब तक संघ में वापस नहीं लेने की विज्ञप्ति जारी की गई है.

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो का जिले भर में चर्चा है. वीडियो में दिख रहे तीन पटवारियों को लछनपुर गांव में एक महिला के घर देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध हाल में पकड़ा. उनकी जम कर पिटाई की गई. ग्रामीणों के साथ एक पटवारी की पत्नी और साली भी डंडा और बेलन लेकर पहुंची और पटवारी की जमकर पिटाई की.

कोतवाली पुलिस ने नहीं किया था मामला दर्ज: वायरल वीडियो को 1 जून का बताया जा रहा है. रात में हुए हंगामा के बाद महिला और ग्रामीण शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंचे. लेकिन कोतवाली पुलिस ने इस मामले को पति-पत्नी के बीच का विवाद बताकर कारवाई से इंकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा जिला पटवारी संघ की हड़ताल, पटवारी देवेंद्र साहू की गिरफ्तारी का विरोध

पटवारियों के कृत्य की निंदा की: 1 जून की रात गैर महिला के घर नशे में धुत तीन पटवारियों के संदिग्ध वीडियो को देखने के बाद जिला पटवारी संघ हरकत में आई. मामले में संलिप्त तीनों पटवारियों को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है. पटवारियों के इस कृत्य की निंदा करते हुए मामले की जांच की मांग की गई है. जांच में दोष मुक्त होने पर ही संगठन में शामिल करने की बात संघ द्वारा कही गई है.

इन पटवारियों का हुआ निष्कासन: जिला राजस्व पटवारी संघ ने जांजगीर तहसील के पटवारी बाल मुकुंद राठौर, बुद्धेश्वर देवांगन, शिवरीनारायण तहसील के पटवारी संतोष दास मानिकपुरी को संघ से निष्कासित करते हुए गलत काम करने वालो का सहयोग नहीं करने बात कही है. तीनों पटवारी पर एक महिला के यहां संदिग्ध हालत में पाए जाने का आरोप है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.