जांजगीर-चांपा: नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ डभरा ने SDM और CEO को ज्ञापन दिया. उन्होंने CM भूपेश बघेल और मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान संघ के अध्यक्ष तोमेश्वर प्रसाद चंद्रा, उपाध्यक्ष परमेश्वर यादव समेत सभी पदाधिकारी और पंचायत सचिव मौजूद रहे.
पढ़ें: कोरिया: सचिव संघ ने निकाली सांकेतिक रैली, SDM को सौंपा CM के नाम ज्ञापन
सचिव संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव लगातार 29 विभागों के कई सरकारी काम कर रहे हैं. वे राज्य और केंद्र की सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करते हैं. पंचायत सचिवों के साथ नियुक्त सभी कर्मचारी नियमितीकरण कर दिया गया है. लेकिन पंचायत के सचिवों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें: पटवारियों के हड़ताल पर जाने से बढ़ी किसानों की चिंता, चक्कर काटने को मजबूर अन्नदाता
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
पंचायत सचिव प्रदेश के 65 विधायकों के अनुशंसा पत्र शासन को दे चुके हैं. जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र की सभी पंचायतों में कार्यरत सचिव भी ज्ञापन दे चुके हैं. यदि समय पर मांग पूरी नहीं की गई तो सभी पंचायत सचिव 26 दिसंबर से काम नहीं करेंगे. सचिव संघ कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.