जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में बेसौमस बारिश ने धान खरीदी केंद्रों में परेशानियों को बढ़ा दिया है. बारिश की वजह से केंद्रों में खुले में रखा धान भीग गया. आनन-फानन में खरीदी केंद्रों के मजदूरों ने प्लास्टिक की शीट डालकर धान को भीगने से बचाने की कोशिश की.
बारिश से धान का नुकसान
रुक-रुककर हो रही बारिश से धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखे धान का काफी नुकसान हुआ है. धान के बोरे को ढकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश से धान पूरी तरह से भीग गया.
पढ़ें: बेमेतरा: बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित
'बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं'
धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से धान के बोरे ढके जा रहे हैं. जांजगीर-चांपा प्रदेश में सबसे अधिक धान खरीदी करने वाले जिलों में से एक है.
पढ़ें: केद्रों से धान का उठाव नहीं, मौसम ने खड़ी की परेशानी
बलौदाबाजार जिले में बेमौसम बारिश से केंद्रों में रखा लाखों रुपए का धान बारिश में भीग गया है.
सूरजपुर में भी धान खरीदी केंद्रों का यही हाल है. खुले में धान पड़ा हुआ है. मौसम के बदलाव के कारण बारिश होने से खरीदी केंद्रों का पूरा धान खराब हो सकता है. ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी बताया कि धान खरीदी तो ठीक चल रही है, लेकिन बारिश की आशंका बनी हुई है. ऐसे में अगर समय पर उठाव नहीं हुआ तो पूरा धान बर्बाद हो सकता है. प्रशासन भी धीमी गति से काम कर रहा है.सूरजपुर में भी बारिश से डर