जांजगीर चांपा: अकलतरा-बलौदा मार्ग पर मनका दाई मंदिर के सामने सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है, छात्र पढ़ने जा रहा था, जिसे एक हाइवा वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर, सड़क हादसे में छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी हाइवा चालक की तलाश में जुट गई है.
ग्रामीणों का आरोप है कि, जिले में नो एंट्री एरिया में भी लोडेड ट्रक दौड़ रहा है. जिसके कारण आये दिन जिले में सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं पुलिस इन वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.