ETV Bharat / state

नेतागिरी के शौक में अपने पद की मर्यादा भूले ये अधिकारी, ऊपर से शर्मनाक बयान - जांजगीर चांपा

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, वहां पूरे समय तक रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल उपस्थिति बनी रहती है. कृषि विभाग में कार्यरत होने के बावजूद भी कांग्रेस की हर चुनावी बैठक में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है.

नारायण गबेल
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 1:50 PM IST

जांजगीर चांपा: 'जब सैंया भये कोतवाल, फिर डर काहे का' ये कहावत इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पत्नी पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इस बात का फायदा उठाने से नारायण गबेल नहीं चूक रहे हैं. कहने को तो वे कृषि विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन जिले में कांग्रेस की हर चुनावी बैठक में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है.


कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, वहां पूरे समय तक उनकी उपस्थिति बनी रहती है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक माहौल गरमाने लगी है. वहीं भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी वे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. जब उनसे मीडियाकर्मियों ने इस बारे में पूछा तो उनका इससे भी शर्मनाक बयान आया. उनका कहना है कि, 'पुलिस वाले भी सरकारी नौकरी करते है और हर राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल रहते हैं.'


सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि, वे अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहने के बजाय नेतागिरी में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की कार्रवाई का भी कोई डर नहीं है. राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति की कई तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि, यही काम अगर कोई शासकीय सेवक करता तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाता, लेकिन जिला अध्यक्ष के पति को यह काम करने की खुली छूट मिली हुई है.


शुरू से ही राजनीति कर रहे नारायण
नारायण गबेल ऐसी मनमानी पहली बार नहीं कर रहे हैं. साल 2003 के पहले से ही वे राजनीति में सक्रीय हैं और पूरे समय अपनी पत्नी के इर्द-गिर्द रहकर नेतागिरी करते रहते हैं. 2003 में जब उनकी पत्नी ने चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, तब भी नारायण गबेल ने खुलकर नेतागिरी करते हुए कांग्रेस का प्रचार किया था. इसके बाद पंचायत चुनावों में भी नारायण गबेल ने अपनी पत्नी रश्मि गबेल के पक्ष में वोट मांगते दिखे.

वीडियो

जांजगीर चांपा: 'जब सैंया भये कोतवाल, फिर डर काहे का' ये कहावत इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पत्नी पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इस बात का फायदा उठाने से नारायण गबेल नहीं चूक रहे हैं. कहने को तो वे कृषि विभाग में कार्यरत हैं, लेकिन जिले में कांग्रेस की हर चुनावी बैठक में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है.


कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है, वहां पूरे समय तक उनकी उपस्थिति बनी रहती है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. तस्वीरें वायरल होने के बाद जिले में राजनीतिक माहौल गरमाने लगी है. वहीं भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी वे इर्द-गिर्द घूमते नजर आ रहे हैं. जब उनसे मीडियाकर्मियों ने इस बारे में पूछा तो उनका इससे भी शर्मनाक बयान आया. उनका कहना है कि, 'पुलिस वाले भी सरकारी नौकरी करते है और हर राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल रहते हैं.'


सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि, वे अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहने के बजाय नेतागिरी में इस कदर व्यस्त रहते हैं कि, उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की कार्रवाई का भी कोई डर नहीं है. राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति की कई तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि, यही काम अगर कोई शासकीय सेवक करता तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाता, लेकिन जिला अध्यक्ष के पति को यह काम करने की खुली छूट मिली हुई है.


शुरू से ही राजनीति कर रहे नारायण
नारायण गबेल ऐसी मनमानी पहली बार नहीं कर रहे हैं. साल 2003 के पहले से ही वे राजनीति में सक्रीय हैं और पूरे समय अपनी पत्नी के इर्द-गिर्द रहकर नेतागिरी करते रहते हैं. 2003 में जब उनकी पत्नी ने चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, तब भी नारायण गबेल ने खुलकर नेतागिरी करते हुए कांग्रेस का प्रचार किया था. इसके बाद पंचायत चुनावों में भी नारायण गबेल ने अपनी पत्नी रश्मि गबेल के पक्ष में वोट मांगते दिखे.

Intro:जांजगीर-चांपा:- सैयां भये कोतवाल तो फिर डर काहे का यह कहावत जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है। चूंकि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पत्नी पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं तो इस बात का फायदा उठाने से नारायण गबेल नहीं चूक रहे हैं। वे कृषि विभाग में कार्यरत् हैं, बावजूद इसके, कांग्रेस की प्रत्येक बैठक में उनकी उपस्थिति देखी जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोकसभा क्षेत्र में जहां-जहां कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहे हैं, वहां पूरे समय तक उनकी उपस्थिति रहती है। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही हैं, जिससे जिले का राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। वहीं भूपेश बघेल के कार्यक्रम में वह आज सफेद गमचे को शर्म ढके हुए कार्यक्रम के इर्द-गिर्द पूरे घूमते हुए नजर आए वहीं मीडिया कर्मियों ने जब उनसे जवाब मांगने की कोशिश की तो एक बेतुका भी बयान सामने आया कहा पुलिस वाले भी तो सरकारी नौकरी वाले हैं तो वह राजनीतिक कार्यक्रम में क्यों है लेकिन सवाल सुरक्षा का है इसीलिए पुलिस कर्मी वहां पर मौजूद है लेकिन कृषि विभाग के कर्मचारी लगातार कांग्रेस के हर कार्यक्रम में मौजूद होना इसे क्या कहा जाए शायद इनकी पत्नी कांग्रेस जिलाध्यक्ष है इसीलिए अधिकारी गई कार्यवाही करने के लिए डर रहे हैं।



 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वो कांग्रेस में रहकर अपनी स्वार्थसिद्धि करे। कुछ इसी का रवैया कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल का भी है। वैसे तो वे कृषि विभाग के कर्मचारी हैं, लेकिन कांग्रेस की प्रत्येक बैठक से लेकर अमूमन सभी कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति रहती है। ऐसा तब से हो रहा है, जब उनकी धर्मपत्नी को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का दायित्व भी नहीं मिला था। वे अपनी ड्यूटी छोड़कर काफी समय से पत्नी के आगे-पीछे ही घूम रहे हैं। हद तो तब हो जा रही है, जब लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों कांग्रेस की जगह-जगह बैठकें हो रही हैं और उन बैठकों में जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल के शासकीय सेवक पति नारायण गबेल की मौजूदगी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहने के बजाय नेतागीरी में इसकदर मशगूल हैं कि उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की कार्यवाही का भी भय नहीं है। राजनीतिक कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति की कई तस्वीरें और वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल कुछ भी कर सकते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि यही काम यदि कोई अन्य शासकीय सेवक करता तो उसे तत्काल निलंबित कर दिया जाता। मगर जिला अध्यक्ष के पति को यह काम करने की खुली छूट मिली हुई है। लोगों द्वारा कही जाने वाली बात और सोशल मीडिया में होने वाली वायरल तस्वीर सच है कि झूठ इस बात का अंदाजा आप ईटीवी भारत की कैमरे में कैद इन तस्वीरों से ही लगा सकते हैं लेकिन साहब तो जिला अध्यक्ष के पति हैं अब उनके ऊपर कार्यवाही करे तो करे कौन।


शुरू से ही राजनीति में संलग्न


कांग्रेस की जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल के पति नारायण गबेल ऐसी मनमानी पहली बार नहीं कर रहे हैं। वे वर्ष 2003 के पहले से राजनीति में संलग्न हैं और पूरे समय तक अपनी पत्नी के इर्द-गिर्द रहकर नेतागीरी करते रहते हैं। बता दें कि वर्ष 2003 में जब उनकी पत्नी ने चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, तब भी नारायण गबेल ने खुलकर नेतागीरी करते हुए कांग्रेस का प्रचार-प्रसार किया था। इसके बाद हुए पंचायत चुनावों में भी नारायण गबेल ने अपनी पत्नी रश्मि गबेल के पक्ष में प्रचार करते हुए शासन के नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इधर, रश्मि गबेल को जब से जिला अध्यक्ष का दायित्व मिला है, तब से नारायण गबेल की नेतागीरी चरम पर है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने से उनके मन में किसी तरह की कार्यवाही का भय भी नहीं है। संभवतः इसी वजह से वे खुलेआम नेतागीरी कर रहे हैं।


पूर्व अध्यक्ष भी रही विवादों में


कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू सिंह भी हमेशा विवादों में रहीं। इन्होंने ने भी उन्हीं मुुद्दों को जोरशोर से उठाया, जिनमें उनके शिक्षक पति को कटघरे में खड़ा किया गया था। बताया जाता है कि अपने शिक्षक पति के पक्ष को मजबूत करने इन्होंने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में शिक्षा विभाग के खिलाफ दर्जनों आंदोलन और कलेक्टोरेट घेराव किया, ताकि उनके पति पर किसी तरह की उंगली न उठे और उनका राजनीतिक दबाव बना रहे। इस बात को लेकर भी कांग्रेस की तत्कालीन जिला अध्यक्ष मंजू सिंह की समय-समय पर किरकिरी होती रही। अब इसी तरह का हाल मौजूदा जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल का है। वे पार्टी की जिला अध्यक्ष होने के नाते स्वयं तो खुलेआम नेतागीरी कर रही हैं। साथ ही अपने शासकीय सेवक पति नारायण गबेल को भी ऐसा करने दे रही हैं।

(नोट :- सर में सफेद गमछा बंधे व्यक्ति कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पति है)



Body:विसुअल एम्बयेन्स


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.