ETV Bharat / state

NTPC लारा की पाइप लाइन फटने से कई एकड़ फसल बर्बाद

डभरा क्षेत्र में एनटीपीसी लारा की पाइप लाइन फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. पाइप लाइन के पानी की वजह से कुंदरूझांझ के किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. डभरा एसडीएम से किसानों ने शिकायत कर मुआवजे की मांग की है.

ntpc-lara-pipeline-burst-causing-crop-failure-of-farmers-fields-in-janjgir-champa
कुंदरूझांझ के किसानों की फसल बर्बाद
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:48 PM IST

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर तहसील के डभरा क्षेत्र में एनटीपीसी लारा की पाइप लाइन फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. NTPC की लापरवाही के कारण धान की खड़ी फसल सड़ने की कागर पर है. कुंदरूझांझ गांव के किसानों की फसल पानी की वजह से खराब हो गई है. पाइप लाइन का पानी खेतों में झरने की तरह बह रहा है. ऐसे में फसल खराब होने की कगार पर है.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
पाइप लाइन फटने से किसानों को भारी नुकसान

ETV भारत की खबर का असर: NTPC प्रबंधन ने 4 घंटे में ही खोला टाउनशिप का गेट

NTPC की लापरवाही के कारण कुंदरूझांझ के किसान बेहद परेशान हैं. साराडीह बैराज एनटीपीसी लारा ने पाइप लाइन बिछाकर पानी को अपने पावर कंपनी ले जा रहा है, जो कि एनटीपीसी लारा की पाइप लाइन चन्द्रपुर खार में फट गई है. इससे झरना की तरह पानी बह रहा है. कुंदरूझांझ गांव के किसानों के खेतों में पानी लबालब भरा हुआ है. धान पूरी तरह सड़ चुका है. इतना ही नहीं खेतों में पानी भरने के कारण फसल काटने के लिए न तो हार्वेस्टर मशीन जा रहा है, न ही ट्रैक्टर जा रहा है. ऐसे में किसान परेशान हैं.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
NTPC लारा की फटी पाइप लाइन

जांजगीर-चांपा: पाइप लाइन फटने से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग लेकर SDM के पास पहुंचे किसान

किसान कर रहे मुआवजे की मांग

किसानों के 13 एकड़ जमीन में पानी भरा हुआ है. फसल सड़कर खराब हो गई है. ग्रामीण किसान दशरथ का 1 एकड़, इन्द्र कुमार पटेल 5 एकड़, रवि पटेल की 6 एकड़ में धान की फसल लगी हुई है. पाइप लाइन के पानी की वजह से फसल खराब हो रही है. साथ ही गांव के अन्य किसानों के खेतों में भी पानी भरा हुआ है. अब किसान पाइपलाइन से हुई धान के फसल के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
कुंदरूझांझ के किसानों की फसल बर्बाद

एनटीपीसी लारा प्रबंधन की तानाशाही से किसान परेशान

डभरा एसडीएम को किसानों ने मामले की जानकारी दी. साथ ही कसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. किसानों ने कहा कि जीविकोपार्जन का साधन खेती-किसानी ही है, लेकिन धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. वहीं एनटीपीसी लारा प्रबंधन की तानाशाही से किसान परेशान हैं. ऐसे ही मामला ग्राम काशीडीह के किसानों के खेतों में भी पाइप लाइन फटने से धान को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की समस्याओं पर प्रबंधन सुध तक नहीं ले रहा है.

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर तहसील के डभरा क्षेत्र में एनटीपीसी लारा की पाइप लाइन फटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. NTPC की लापरवाही के कारण धान की खड़ी फसल सड़ने की कागर पर है. कुंदरूझांझ गांव के किसानों की फसल पानी की वजह से खराब हो गई है. पाइप लाइन का पानी खेतों में झरने की तरह बह रहा है. ऐसे में फसल खराब होने की कगार पर है.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
पाइप लाइन फटने से किसानों को भारी नुकसान

ETV भारत की खबर का असर: NTPC प्रबंधन ने 4 घंटे में ही खोला टाउनशिप का गेट

NTPC की लापरवाही के कारण कुंदरूझांझ के किसान बेहद परेशान हैं. साराडीह बैराज एनटीपीसी लारा ने पाइप लाइन बिछाकर पानी को अपने पावर कंपनी ले जा रहा है, जो कि एनटीपीसी लारा की पाइप लाइन चन्द्रपुर खार में फट गई है. इससे झरना की तरह पानी बह रहा है. कुंदरूझांझ गांव के किसानों के खेतों में पानी लबालब भरा हुआ है. धान पूरी तरह सड़ चुका है. इतना ही नहीं खेतों में पानी भरने के कारण फसल काटने के लिए न तो हार्वेस्टर मशीन जा रहा है, न ही ट्रैक्टर जा रहा है. ऐसे में किसान परेशान हैं.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
NTPC लारा की फटी पाइप लाइन

जांजगीर-चांपा: पाइप लाइन फटने से फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग लेकर SDM के पास पहुंचे किसान

किसान कर रहे मुआवजे की मांग

किसानों के 13 एकड़ जमीन में पानी भरा हुआ है. फसल सड़कर खराब हो गई है. ग्रामीण किसान दशरथ का 1 एकड़, इन्द्र कुमार पटेल 5 एकड़, रवि पटेल की 6 एकड़ में धान की फसल लगी हुई है. पाइप लाइन के पानी की वजह से फसल खराब हो रही है. साथ ही गांव के अन्य किसानों के खेतों में भी पानी भरा हुआ है. अब किसान पाइपलाइन से हुई धान के फसल के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

NTPC Lara pipeline burst causing crop failure of farmers fields in janjgir champa
कुंदरूझांझ के किसानों की फसल बर्बाद

एनटीपीसी लारा प्रबंधन की तानाशाही से किसान परेशान

डभरा एसडीएम को किसानों ने मामले की जानकारी दी. साथ ही कसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. किसानों ने कहा कि जीविकोपार्जन का साधन खेती-किसानी ही है, लेकिन धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. वहीं एनटीपीसी लारा प्रबंधन की तानाशाही से किसान परेशान हैं. ऐसे ही मामला ग्राम काशीडीह के किसानों के खेतों में भी पाइप लाइन फटने से धान को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की समस्याओं पर प्रबंधन सुध तक नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.