जांजगीर: जिले के जैजैपुर नगर पंचायत में युवाओं की ओर से अनोखी पहल देखी जा रही है. पिछले पांच सालों से जिले के युवाओं ने होलिका दहन के दिन शांतिपूर्ण ढंग से मशाल रैली निकालकर नशामुक्त होली मनाने का संदेश दिया.
जैजैपुर नगर पंचायत के युवा बीते 5 सालों से अनोखी होली मनाते आ रहे हैं. युवाओं की एक टोली होली के एक दिन पहले नशामुक्त होली खेलने का संदेश देने के लिए रैली निकाली.
5 साल से निकाल रहे रैली
पिछले 5 साल से होली के एक दिन पहले होलिका दहन के दिन शाम को युवाओं द्वारा रैली निकाली जाती है. इसमें लोगों को संदेश दिया जाता है कि वे नशा मुक्त रहें और शांतिपूर्ण ढंग से सादगी से होली का त्यौहार मनाएं. युवाओं का कहना है कि पांच साल पहले तक लोग शराब पीकर गाली-गलौज, मारपीट, तोड़-फोड़ किया करते थे, लेकिन अब उनके इस विशेष पहल से शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाई जा रही है.