जांजगीर चांपा : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने भी जिले के तीनों विधान सभा सीट के प्रत्याशियों के नामांकन के पहले शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में टिकट की चाह रखने के बाद भी टिकट नहीं मिलने से नाराज काग्रेसियों ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताओं ने गुटबाजी को दरकिनार करने की कोशिश की. जांजगीर चांपा विधानसभा के प्रत्याशी व्यास कश्यप ने रैली में आई भीड़ को उम्मीद से ज्यादा बताया.साथ ही साथ जीता का दावा किया.
कांग्रेस की जीत का दावा : अकलतरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राघवेद्र सिंह ने रैली की भीड़ को देख कर कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों का भरोसा होने की बात कही. अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, बसपा, आप के साथ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की प्रमुख दावेदारों को लेकर राघवेंद्र ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के मुकाबले अब कोई भी नहीं है. राघवेंद्र ने कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेसियों को दूसरी पार्टी में जाने को गलत बताया.साथ ही साथ कहा कि बागियों से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.
व्यास कश्यप के मुकाबले तीन व्यास कश्यप : जांजगीर चांपा जिले के तीनों विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन भरकर अपनी जीत पक्की बताई.वहीं इस दौरान एक खास चीज भी देखने को मिली.जांजगीर चांपा के प्रत्याशी व्यास कश्यप के नाम के तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन भरा है.जो चुनावी मैदान में उतरे हैं.अब देखना ये होगा कि आने वाले चुनाव में व्यास कश्यप के ये हमनाम कितना असर डालते हैं.