जांजगीर-चांपा : 5 साल से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज की वजह से परेशानी झेल रहे स्थानीय लोगों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा. बड़ी संख्या में लोग चांपा जंक्शन पर रेल रोकने आगे बढ़ने लगे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
दरअसल 5 साल से रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है, जिसके चलते रोजाना लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने कई बार रेलवे प्रशासन से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन जब कोई असर होता नहीं दिखा तो लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया.
स्थानीय लोगों ने अपनी मांग की तरफ रेलवे प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए रेल रोकने की कोशिश की. लोग रेल पटरी पर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झूमा-झटकी हुई.