जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. कई जिलों में बीते सात-आठ दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. जिले में लगातार हो रही बारिश अब लोगों को भारी पड़ने लगी है. लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिरने से डभरा नगर पंचायत में रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक जिले के डभरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में रहने वाले युवक रामरतन चौहान का कच्चा मकान बारिश की वजह से टूट कर गिर गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि 38 वर्षीय रामरतन चौहान अपने दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे.
दो बच्चों के साथ कच्चे मकान में रह रहे थे मृतक
मृतक के भाई श्याम रतन चौहान ने बताया कि मृतक रामरतन चौहान ने प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर पंचायत में कई बार आवेदन दिया था, लेकिन आज तक उसे प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका. मजबूरी और गरीबी के कारण रामरतन अपने दो बच्चों के साथ जर्जर कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन कर रहा था. रोज की तरह ही शुक्रवार को वे अपने घर पर ही थे, तभी 12 बजे के आस-पास अचानक उसका मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: अंबिकापुर: दीवार ढहने से बुजुर्ग दंपति की मौत, मलबे में फंसी पालतू बकरियां
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त रामरतन के दोनों बच्चे अपने चाचा के घर में खेल रहे थे. वहीं कुछ देर बाद मृतक के छोटे भाई ने मकान ढह जाने की सूचना आस-पास के लोगों को दी, जिसके बाद सभी ने मिलकर रामरतन को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत की अनदेखी के कारण रामरतन को पीएम आवास नहीं मिल पाया. ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए घटना का जिम्मेदार नगर पंचायत को ठहराया है. ग्रामीणों का कहना है कि सही वक्त पर अगर रामरतन को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाता तो आज उसके दोनों बच्चे अनाथ होने से बच जाते. वहीं घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम और डभरा पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश
बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और दीवार गिरने या फिर आकाशीय बिजली गिरने के कारण लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है. मौसम विभाग ने भी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट जारी किया था.