जांजगीर : बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवात के असर से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है. रात के समय गरज, चमक के साथ बारिश हुई और ओले भी पड़े हैं. जांजगीर चांपा की बात करें तो रविवार शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाएं चलने लगी. सोमवार सुबह को भी हल्की बारिश हुई.
पढ़े: रायपुर: उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
जांजगीर-चांपा जिले के धान खरीदी केंद्रों की बात करें तो 209 खरीदी केंद्रों में 22 लाख क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है. इस सीजन में तीसरी बार धान भीगने से अब धान की बर्बादी बड़े पैमाने पर होने की आशंका है. पहले से बारिश की बौछार से भीग चुके धान एक बार फिर से भीगने पर तुरंत अंकुरण की स्थिति बन जाएगी. जिसका असर अगले एक-दो दिनों में देखने को मिलेगा. फिलहाल हफ्ते भर में दूसरी बार बारिश होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.