ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हुई महानदी की महाआरती

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महानदी की महाआरती आयोजित की गई. महाआरती के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.

कार्तिक पूर्णिमा पर महानदी की महाआरती

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महानदी की आरती आयोजित की गई. गंगा बचाओ अभियान और मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बाद तुलसी मानस मंच ने लगातार 5 वर्षों से मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में महानदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का अभियान चलाया है.

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महाआरती

देश की प्रख्यात कथा वाचक साध्वी प्रज्ञा भारती ने महानदी की महाआरती कर जन जागरूकता का संदेश दिया. साध्वी ने 11 पण्डितों के साथ विधिवत आरती कराई. ‘जय हो महानदी महतारी‘ के बोल से पूरा नदी का तट गूंज उठा. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित महानदी की आरती के पहले शिव ताण्डव का सामूहिक पाठ किया गया.

महाआरती का आयोजन
इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं और प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए इससे निपटने के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. महानदी की महाआरती के साथ यह अभियान शुरू किया गया है. महानदी प्रहरी तुलसी मानस संघ ने ‘जल ही जीवन है‘ के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस महाआरती का आयोजन 2015 से शुरू किया था.

पढे़:रायगढ़ः कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गया युवक डूबा

शामिल हुए कई अधिकारी एवं नेता
महानदी तट पर हुई महाआरती के दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व कलेक्टर एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी, सुनीति राठिया, संयोगिता सिंह जूदेव, नंदकुमार साय, जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगले, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित अन्य उपस्थित रहे.

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महानदी की आरती आयोजित की गई. गंगा बचाओ अभियान और मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बाद तुलसी मानस मंच ने लगातार 5 वर्षों से मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में महानदी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का अभियान चलाया है.

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर महाआरती

देश की प्रख्यात कथा वाचक साध्वी प्रज्ञा भारती ने महानदी की महाआरती कर जन जागरूकता का संदेश दिया. साध्वी ने 11 पण्डितों के साथ विधिवत आरती कराई. ‘जय हो महानदी महतारी‘ के बोल से पूरा नदी का तट गूंज उठा. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित महानदी की आरती के पहले शिव ताण्डव का सामूहिक पाठ किया गया.

महाआरती का आयोजन
इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं और प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. इसलिए इससे निपटने के लिए जन भागीदारी की जरूरत है. महानदी की महाआरती के साथ यह अभियान शुरू किया गया है. महानदी प्रहरी तुलसी मानस संघ ने ‘जल ही जीवन है‘ के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस महाआरती का आयोजन 2015 से शुरू किया था.

पढे़:रायगढ़ः कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गया युवक डूबा

शामिल हुए कई अधिकारी एवं नेता
महानदी तट पर हुई महाआरती के दौरान चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, पूर्व कलेक्टर एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी, सुनीति राठिया, संयोगिता सिंह जूदेव, नंदकुमार साय, जांजगीर-चांपा सांसद गुहाराम अजगले, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सहित अन्य उपस्थित रहे.

Intro:Dhanau ram Aditya
cgc_ jnj_01_mana_arati_ avbb_ cgc10072
गंगा बचाओ अभियान अौर मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के बाद तुलसी मानस मंच के द्वारा लगातार 5 वर्षो से मां चंद्रहासिनी की नगरी चंद्रपुर में महानदी को प्रदूषण से मुक्त रखने अभियान चलाया जा रहा है,,,

एंकर-: मा चंद्रहासिनी की नगरी चन्द्रपुर में देश की प्रख्यात कथावाचक साध्वी प्रज्ञा भारती ने महानदी की महाआरती कर जनजागरूकता का संदेश दिया,,, साध्वी ने 11 पण्डितों के साथ विधिवत आरती कराई,,, ‘जय हो महानदी महतारी‘ के बोल से पूरा नदी का तट गूंज उठा,,, कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आयोजित महानदी की आरती के पूर्व शिव ताण्डव का सामूहिक पाठ किया गया,,, इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं और प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए इससे निपटने के लिए जनभागीदारी की जरूरत है,,, महानदी की महाआरती के साथ यह अभियान शुरू किया गया है,
चित्रोत्पला महानदी छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जीवन दायिनी है,,,इसे प्रदूषण मुक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है,,,,।
महानदी प्रहरी तुलसी मानस संघ द्वारा ‘जल ही जीवन है‘ के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इस महाआरती का आयोजन 2015 से शुरुवात किया गया था तब से लगातार चन्द्रपुर में कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या महानदी की तट पर महानदी गंगा आरती किया जाता है,,,

महानदी तट पर हुई महाआरती के दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,, पूर्व कलेक्टर एवं भाजपा नेता ओपी चौधरी, सुनीति राठिया, संयोगिता सिंह जूदेव, नंदकुमार साय, जांजगीर सांसद गुहाराम अजगळे ,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व अन्य लोग उपस्थित रहे,,,,

बाइट-: साध्वी प्रज्ञा भारती,,
बाइट- ओपी चौधरी,,,, पूर्व कलेक्टर व भाजपा नेताBody:.....Conclusion:......
Last Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.