ETV Bharat / state

Loot In Sakti: किराना व्यापारी से 22 लाख की लूट के 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, फरार 5 आरोपियों की तलाश जारी - सक्ती थाना क्षेत्र

Loot In Sakti किराना व्यापारी से हुए लूट के मामले में सक्ती थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और उसका बेटा शामिल है. इनके पास से 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए हैं. वहीं लूट में शामिल अन्य पांच आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 8:47 AM IST

व्यापारी से लूट

सक्ती: किराना व्यापारी से हुए लूट के मामले में सक्ती थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को सक्ती पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला और उसका बेटा भी शामिल हैं. व्यापारी से लूट में शामिल अन्य पांच आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

5 जून को व्यापारी से लूट को दिया अंजाम: सक्ती थाना क्षेत्र में 5 जून को सक्ती के किराना व्यापारी भरत अठवानी से 22 लाख 50 हजार रुपए की लूट हुई थी. भरत अठवानी, जो की किराना के थोक व्यापारी हैं. वह आसपास के क्षेत्र में अपना किराना माल सप्लाई करते थे. उसके पैसा वसूली करने के लिए वे मालखरौदा क्षेत्र में गए हुए थे और वहां से वसूली करके वापस लौट रहे थे. तभी बाइक में सवार कुछ लोग उसका पीछा करते हुए पहुंचे और बाइक समेत व्यापारी को गिराकर वसूली के पैसे वाले बैग को लूट लिया.

पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी: मामले में एक्शन लेते हुए सक्ती पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने विशेष टीम का गठन किया और खोजबीन की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने सदिग्धों से पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस के हत्थे 4 आरोपी चढ़े हैं. जिसमें खरसिया के रहने वाले सिद्धांत शर्मा एवं मंजू शर्मा और दो नाबालिक शामिल है. पकड़े गए आरोपियों से लूट के 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. इनके साथ लूट में अन्य पांच आरोपी भी शामिल थे, जो अभी फरार हैं. जिनकी खोजबीन पुलिस कर रही है.

"5 जून को व्यापारी भरत अठवानी ने 22 लाख 50 हजार रुपए लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जिसमे सिद्धांत शर्मा और उसकी मां मंजू शर्मा और इसके अलावा दो नाबालिक बच्चे भी हैं. इसके अलावा 5 अन्य आरोपी भी हैं, जो अभी तक फरार चल रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. अभी आरोपियों से 10 लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए हैं. बाकी के पैसे भी बरामद होने की उम्मीद है." - एमआर अहिरे, एसपी, सक्ती

Loot In church Of Mahasamund: महासमुंद में चर्च के फादर से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Loot In Korba: कोरबा में चाकू मारकर युवक से लूट, मोबाइल और बाइक भी छीन ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
Loot In Jagdalpur: जगदलपुर में महिला को धमकाकर जेवरात और नगदी लेकर भागा लुटेरा

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस ने उम्मीद जताई है कि फरार आरोपियों के पकड़ में आते ही बाकी के पैसे भी बरामद हो जाएगा. जिस ढंग से यह लूट हुई है, इसमें महिला भी शामिल है, जो की खरसिया की रहने वाली है. पैसे को ठिकाने लगाने में गिरफ्तार महिला ने भी साथ दिया है. खरसिया में ही सभी आरोपियों द्वारा लूट की पूरी प्लानिंग की गई थी. जिसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.