जांजगीर-चांपा: जिले में लोकसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की कवायद तेज हो गई है. नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय रायपुर ने सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर चुनाव संबंधी दिशा निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार निकायों के वार्डों का परिसीमन अगले माह तक किया जाना है.
जांजगीर-चांपा कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को वार्डों के नए परिसीमन के लिए पत्र जारी किया है, पत्र के अनुसार परिसीमन का कार्य 31 मई से प्रारंभ होकर 3 जुलाई तक चलेगा.
चुनाव आयोग के दिशा निर्देश
जांजगीर-चांपा जिले में 4 नगर पालिका और 11 नगर पंचायत हैं, जिसमें 2011 की जनगणना के बाद जनसंख्या में वृद्धि हुई है. जिसे ध्यान में रखते हुए नया परिसीमन किया जाना है, ताकि चुनाव सही समय पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के साथ हो सके.